Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडdoctors advice precautions mother should take when wear diapers all day to baby in winter know side effects of diaper

ठंड में बच्चे को दिनभर डायपर पहनाती हैं तो डॉक्टर की ये एडवाइज जरूर याद रखें

बच्चों को ठंड में दिनभर डायपर पहनाकर रखती हैं तो संभल जाएं और डॉक्टरों की इस एडवाइज को जरूर मानें। नहीं तो रैशेज के साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी रहता है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

सर्दियां शुरू होते ही बच्चों के यूरिन पास करने की क्वांटिटी भी बढ़ जाती है। ऐसे में बच्चों को दिनभर सूखा रखने और ठंड से बचाने के लिए ज्यादातर मांए रात के साथ ही दिनभर डायपर पहनाकर रखती हैं। लेकिन जरा सी लापरवाही बच्चों के रैशेज और डिसकंफर्ट का कारण बन जाती है। इससे बचने के लिए किसी भी डॉक्टर की इस एडवाइज को जरूर याद रखें।

-अमेरिका के पीडियाट्रिक जर्नल का कहना है कि बच्चों के डायपर को हमेशा 2 घंटे में बदल देना चाहिए। जबकि एम्स के डाक्टर का कहना है कि हर बार जब बच्चा पेशाब करे तो उसके डायपर को चेंज कर देना चाहिए। जिससे किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा ना हो।

-डायपर पहने एक घंटा बीतने के साथ ही बच्चों के डायपर को चेक करते रहें। अगर जरा भी गीला लग रहा तो फौरन बदल दें। बच्चे की स्किन पर लगने वाला गीलापन ही रैशेज और इंफेक्शन का कारण बनता है।

-बच्चों के प्राइवेट पार्ट्स को सूखा रखने के लिए भूलकर भी टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल ना करें। पाउडर के छोटे कण शरीर के अंदर जाने का डर रहता है। जिससे इंफेक्शन हो सकता है।

-रात को सोने से पहले बच्चे के डायपर को जरूर बदलें।

-साथ ही स्किन को साफ गीले कपड़े से पोंछकर सुखा लें और अच्छी तरह से मॉइश्चराइज कर लें।

-बच्चों की स्किन पर केमिकल फ्री नेचुरल मॉइश्चराइजर जैसे नारियल का तेल लगाएं। ये स्किन को बैक्टीरिया फ्री रखने और सूखा रखने में मदद करेगा।

-बच्चों के डायपर वाली जगह पर सफाई के लिए दिनभर वाइप्स का इस्तेमाल ना करें। इससे स्किन में गीलापन रह जाता है और रैशेज का कारण बनता है।

-बच्चों को दिन में कुछ घंटे बिना डायपर के जरूर रखें। जिससे बच्चे की स्किन नेचुरली सूख जाए और रैशेज कम हो।

-डायपर के ज्यादा इस्तेमाल से इसमे मौजूद केमिकल लीवर डैमेज, अस्थमा, डायपर रैशेज और स्किन डिसीज का खतरा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें