दिवाली पर हुई है बच्चों की छुट्टियां तो पटाखे छुड़ाने के साथ करवाएं ये काम, जानेंगे त्योहार का महत्व
How To Celebrate Diwali With Kids: दिवाली के त्योहार पर बच्चों की लंबी छुट्टियां होती है। बच्चे पूरा दिन धमाचौकड़ी और पटाखे फोड़ते हैं। तो उनसे इन कामों को जरूर करवाएं जिससे बच्चे को दिवाली का महत्व पता चले।
दिवाली के त्योहार पर पैरेंट्स अक्सर बच्चों की सेफ्टी को लेकर परेशान रहते हैं। क्योंकि बच्चे दिनभर पटाखे छुड़ाने की जिद करते हैं। जबकि बिना किसी बड़े की मौजूदगी के उनके जलने या चोटिल होने का डर रहता है। साथ ही एनवायरमेंट के लिए भी नुकसानदेह है। दिवाली पर बच्चों को अगर त्योहार की इंपार्टेंस बताना चाहते हैं तो स्कूलों की छुट्टियां होने के साथ ही दिवाली के दिन तक बच्चों से ये काम जरूर करवाएं। जिससे वो मौजमस्ती के साथ ही त्योहार का सही मतलब समझ सकें। साथ ही पटाखों से होने वाले नुकसान से भी बचे रहें।
दिवाली पर हुई है बच्चों की छुट्टियां तो पटाखे छुड़ाने के साथ करवाएं ये काम
साफ-सफाई में मांगे मदद
ज्यादातर बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां धनतेरस के दिन से शुरू हो जाती है। ऐसे में बच्चे पढ़ाई छोड़कर दिनभर पटाखे छुड़ाने की जिद करते हैं। बच्चों के खाली टाइम को पास करने के लिए आप उनके साथ मिलकर साफ-सफाई करें। ऐसा करने से ना केवल आपको कामों में हेल्प मिल जाएगी बल्कि बच्चों का टाइम भी बीत जाएगा। इसके साथ ही बच्चे साफ-सफाई को भी महत्व देने लगेंगे।
दिवाली के दिन पढ़ने को बोलें
दिवाली के दिन बच्चों को बहुत ज्यादा पटाखे छुड़ाने और चोटिल होने से बचाना चाहते हैं तो सुबह के समय पढ़ने को बोलें। दिवाली का त्योहार मां लक्ष्मी के साथ ही मां सरस्वती की पूजा का भी होता है। इसलिए दिन के कुछ घंटे पढ़ाई बच्चों से जरूर करवाएं।
शाम को जलवाएं दीया
सारे काम खुद करने से ना केवल बोझ बढ़ता है बल्कि बच्चे त्योहार के बारे में सही जानकारी नहीं रख पाते। बच्चों को बाहर बिना वजह घूमने देने की बजाय उनसे घर के हर कोने में दीया सेट करने को बोलें। जिससे बच्चों को समझ आएगा कि दीवाली का त्योहार केवल पटाखे छुड़ाने का नहीं बल्कि रौशनी फैलाने का भी है।
पूजा की तैयारियों में मांगे मदद
बच्चों के साथ मिलकर पूजा की तैयारियां करें। छोटे-छोटे काम जो पूजा की तैयारियों के लिए जरूरी होते हैं। वो घर के बच्चों को सौंपे। ऐसा करने से काम जल्दी होगा और बच्चों को मजा आएगा।
घर की सजावट में हेल्प को बोलें
बच्चों को घर में रंगोली बनाने के लिए बोलें। ऐसा करने से उनके अंदर क्रिएटिविटी आएगी और वो बढ़-चढ़कर इस काम को करेंगे। फूलों की सजावट, रंगोली या कुछ क्रिएटिव डेकोरेशन आइटम बनाने के लिए बोलें। जिससे बच्चों की त्योहारों पर हुई छुट्टी अच्छे से यूटिलाइज हो जाए और बच्चे केवल पटाखे छुड़ाने तक ही सीमित ना रहें।
पैरेंट्स की मौजूदगी में जलाएं पटाखे
पूजा के बाद पटाखे जलाने के लिए बच्चों के साथ जाएं। जिससे बच्चे ना केवल सेफ रहें और शरारत से बचें। साथ ही आप भी थोड़ी मौज-मस्ती कर सकें।
अगले दिन सफाई में मांगे मदद
पटाखे जलाने के बाद काफी सारी गंदगी और कागज फैल जाता है। ऐसे में अगले दिन यानी दिवाली के अगले दिन बच्चों से साफ-सफाई में मदद मांगे। जिससे बच्चे जानें कि पटाखे छुड़ाने से कितनी गंदगी फैलती है और वो त्योहार की इंपार्टेंस सीखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।