मां-बाप बच्चों से जरूर कराएं घर के ये काम, सफल भविष्य के लिए जानें क्यों है जरूरी
एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों को उनकी उम्र के मुताबिक घर के कुछ काम और जिम्मेदारियां जरूर सौंपनी चाहिए। इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है और भविष्य के लिए वो बेहतर मैनेजमेंट और सोशल स्किल्स सीखते हैं।

इस बार पर अक्सर डिबेट छिड़ी रहती है कि बच्चों से घर के काम करवाने चाहिए या नहीं। जहां कुछ लोगों का मानना होता है कि बच्चों को घर के कामों से दूर रखना चाहिए और सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस करने देना चाहिए, तो वहीं कुछ लोगों के मुताबिक बच्चों को घर के कामों में भी इन्वॉल्व करना चाहिए। इस मुद्दे पर एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों को जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि उनसे घर के कुछ काम कराए जाएं। बच्चे की उम्र के मुताबिक उसे कुछ जिम्मेदारियां और काम सौंपे ताकी वो कुछ सोशल स्किल्स भी सीख सके और साथ में फैमिली के साथ उनकी बॉन्डिंग भी मजबूत हो। बच्चे के बेहतर विकास के लिए उसका डेली रूटीन कुछ ऐसा सेट करें जिसमें पढ़ाई, खेलकूद और घर की कुछ छोटी-मोटी जिम्मेदारियां भी शामिल हों। आइए जानते हैं बच्चों से किस तरह के काम करवाएं और इसका क्या फायदा है।
बच्चों से क्यों कराएं घर के काम
एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आप बच्चों को घर के छोटे-मोटे कामों में शामिल करते हैं तो इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है और उनमें कुछ नया सीखने और करने की ललक भी पैदा होती है। जब आप उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपते हैं तो कहीं ना कहीं उन्हें अंदर से लगता है कि वो काफी जरूरी हैं और परिवार में उनका भी कुछ योगदान है। इससे बच्चे के अंदर एक जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है, जो जीवनभर उसके बहुत काम आती है। इसके अलावा बच्चे कम उम्र से ही आत्मनिर्भर बनने लगते हैं और अपने हर छोटे-मोटे काम के लिए पैरेंट्स पर डिपेंड नहीं होते। इससे बच्चों की मैनेजमेंट स्किल्स भी बेहतर होती हैं जो बच्चों के भविष्य को संवारने में बहुत मदद करती हैं।
बच्चों से कराएं इस तरह के काम
बच्चों को हमेशा उनकी उम्र के मुताबिक कोई नया काम या जिम्मेदारी सौंपे। उनसे ऐसे काम कराएं जो उनके लिए सेफ भी हों और उनके लिए ज्यादा मुश्किल और बोझिल ना बनें। उदाहरण के लिए कुछ काम जो आप उनसे करा सकते हैं वो हैं- पेड़-पौधों में पानी देना, अपना बिस्तर लगाना, कपड़े फोल्ड करना, खाने के लिए डाइनिंग टेबल अरेंज करना या खाने के बाद टेबल की सफाई करना, झाड़ू लगाना, बर्तन धोना, जूतों को रैक में अरेंज करना, अपने खिलौने सही जगह रखना और घर में कोई पेट हो तो उसे फीड करना। इसके अलावा बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया है तो आप ग्रॉसरी शॉपिंग में भी उसकी मदद ले सकते हैं।
मां-बाप रखें इन बातों का ध्यान
बच्चों से घर के काम करवाते हुए पैरेंट्स को कुछ बातें ध्यान में जरूर रखनी चाहिए। सबसे पहले तो यही कि उनसे ज्यादा काम ना कराएं, उनके रूटीन में पढ़ाई, खेलकूद और अन्य एक्टिविटीज को ज्यादा महत्व दें। इसके अलावा बच्चा कोई भी काम कर रहा है तो उसे उसका क्रेडिट जरूर दें। काम खत्म होने पर उसकी तारीफ करें और उसे बताएं कि कैसे उसने आपका काफी काम आसान किया है और आपकी मदद की है।इसके अलावा अपना कुछ समय उसके साथ बिताएं और साथ मिलकर कुछ फन एक्टिविटीज करें। किसी भी काम में बच्चे से परफेक्शन की उम्मीद ना रखें बल्कि उसके साथ इन्वॉल्व हों और उसे प्यार से सिखाएं कि काम को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।