Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडbaby names with meaning latest unique and meaningful baby names for baby boy and baby girl during this navratri

Baby Names: नवरात्रि पर बच्चे को देना है खूबसूरत यूनिक नाम, काम आएगी ये लेटेस्ट बेबी नेम लिस्ट

Baby Names With Meaning: अगर इस नवरात्रि आप भी अपने बच्चे को कोई यूनिक और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं तो ये बेबी नेम लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस बेबी नेम लिस्ट में शामिल हर नाम बेहद खूबसूरत और अर्थपूर्ण है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 08:52 AM
share Share

Baby Names With Meaning: बच्चे को अच्छी परवरिश देना हर पेरेंट्स का सपना होता है। जिसकी शुरुआत उसे एक अच्छा नाम देने के साथ ही हो जाती है। माना जाता है कि बच्चे के नाम का असर उसके व्यक्तित्व पर ही नहीं बल्कि पूरे जीवन को प्रभावित कर सकता है। यही वजह है कि बच्चे के जन्म से पहले ही माता-पिता के साथ पूरा परिवार एक अच्छा नाम ढूंढने के अपने होमवर्क में लग जाता है। अगर इस नवरात्रि आप भी अपने बच्चे को कोई यूनिक और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं तो ये बेबी नेम लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस बेबी नेम लिस्ट में शामिल हर नाम बेहद खूबसूरत और अर्थपूर्ण है। 

बेबी ब्वॉय के नाम

-औद्विक - भगवान शिव का प्रकाश जो कभी कम नहीं होता

-केयोन - उगता हुआ सूरज

-छायांक - चांद

-तालंक - भगवान शिव का एक और नाम, शुभ

-फ़ाल्गु - सुंदर

-मादेश - भगवान शिव

-ईशाव - विशेष, प्रतिभाशाली

-रेयांश - रेयांश का अर्थ भगवान विष्णु का एक हिस्सा से है।

-अयान - अयान का मतलब होता है, 'भगवान का उपहार' या 'अच्छा भाग्य' है।

-अथर्व - इसका मतलब है 'पहला वेद' और यह भगवान गणेश का दूसरा नाम है।

-आकर्ष - इसका मतलब है 'आकर्षण का केंद्र'।

-आरुष - इसका मतलब है 'उज्ज्वल, चमकता हुआ या सूरज'

बेबी गर्ल के नाम

-ईशिता-ईशिता नाम का मतलब होता है महानता, सर्वोच्चता और सर्वश्रेष्‍ठ।

-किमाया- किमाया नाम का मतलब होता है दिव्‍य या दैवीय शक्‍तियों से युक्‍त।

-लावण्‍या-लावण्‍या नाम का अर्थ होता है सुंदरता और शालीनता।

महिका-ओस की बूंद और ठंड को महिका कहते हैं।

-समायरा-समायरा का अर्थ होता है मनमोहक।

-जोया- जोया नाम का अर्थ होता है प्रकाश और चमक।

-वान्‍या-  ईश्‍वर के सुंदर उपहार को वान्‍या कहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें