Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रsister shivani said never tell your sorrow and grief these people gives you negative energy

सिस्टर शिवानी ने बताया दुखी मन हल्का करने के लिए इन लोगों से ना करें बातें

सिस्टर शिवानी बताती हैं कि लाइफ में जब भी दुख आता है तो मन हल्का करने के लिए ऐसे लोगों के बिल्कुल भी बात नहीं करनी चाहिए।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 05:13 PM
share Share

सिस्टर शिवानी स्प्रिचुअल टीचर होने के साथ ही एक अच्छी मोटिवेटर भी हैं। जिनकी बातों को सुनकर लोगों को सलाह, मोटिवेशन और कई सारे सबक मिलते हैं। जो जीवन को आसान और कामयाब बनाने में मदद करते हैं। ब्रह्मकुमारी सिस्टर शिवानी अक्सर मुश्किल परिस्थितियों में खुद को कैसे संभालें, इस बारे में बताती हैं। अगर आपका मन दुखी है तो उस वक्त किससे बात करनी चाहिए। इस बारे में सिस्टर शिवानी की बातें जरूर जानने लायक है।

मन दुखी हो तो इन लोगों से बात ना करें

सिस्टर शिवानी कर्म करने के बारे में हमेशा बताती हैं। अपनी सोच को अच्छा करने के लिए वो कहती है और बताती हैं कि हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हमारे साथ होता है। पॉजिटिव एनर्जी का अहम रोल होता है। अगर आप दुखी हैं और मन हल्का करने के लिए किसी से बात करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों से बिल्कुल नहीं बात करनी चाहिए।

अगर आप मन हल्का करने के लिए ऐसे इंसान से बात कर रहे हैं जिसे आपकी समस्या सुनकर चिंता, निराशा, दुख या डर होता है। और वो इंसान आपकी या दूसरों की बुराई करता है तो इससे मिलने वाली निगेटिव वाइब्रेशन और भी ज्यादा दुखी बना सकती है।

मन दुखी होने पर ऐसे लोगों से करें बात

बल्कि सिस्टर शिवानी ने बताया कि ऐसे लोगों से अपने मन के दुख को बताना चाहिए जो ना केवल आपकी समस्या को समझें बल्कि सही सोच और नजरिए के साथ समाधान दें। वो आपकी बातों को सुनकर विचलित ना होकर स्थिर और शांत बना रहे। ऐसे इंसान के साथ दुख बताने से शक्ति भी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें