Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रhow to identify cunning crafty people psychological trick to trace manipulative person

चालाक और धूर्त लोगों को पहचानना है तो जान लें ये साइकोलॉजिकल ट्रिक

Signs of a cunning: लाइफ में होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो जान लें चालाक और धूर्त इंसान के व्यवहार की ये खासियत।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
चालाक और धूर्त लोगों को पहचानना है तो जान लें ये साइकोलॉजिकल ट्रिक

लाइफ में कई बार या एकाध मौका जरूर आता है जब हम किसी धूर्त या चालाक के बहकावे में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं। फिर बाद में पछताते हैं। दोबारा फिर ऐसा ना हो और किसी धूर्त, मक्कार या चालाक इंसान के झांसे में आकर किसी तरह के नुकसान में ना फंसे। इससे बचने के लिए इंसान के बिहेवियर को पहचानना जरूरी है क्योंकि चालाक होना एक व्यवहार है। चालाक इंसान आपको बेवकूफ बनाकर केवल अपना फायदा करता है। इसलिए मनोविज्ञान में कुछ ऐसे ही बॉडी लैंग्वेज को बताया गया है जो किसी धूर्त या मक्कार इंसान की पहचान हो सकते हैं। आप भी जान लें कि आखिर किस तरह से चालाक इंसान को पहचाना जाए।

चालाक और धूर्त लोगों की होती है ये पहचान

सपने दिखाकर बातें मनवा लेना

जो लोग चालाक या धूर्त किस्म के होते हैं वो अक्सर आपको अपनी बातों में यकीन जरूर दिलवाते हैं। वो ऐसी बातें बोलते हैं जिससे उनकी बातों पर आप भरोसा करना शुरू कर दें। तरह-तरह के सपने दिखाना, फ्यूचर दिखाना और अपनी बातों पर यकीन दिलवाना चालाक इंसान की खासियत होती है।

बातों में उलझाना

अगर कोई इंसान धूर्त है और अपने फायदे के लिए आपका इस्तेमाल करना चाहता है तो अपनी बातों में आपको हमेशा उलझाकर रखेगा। हमेशा मीठी बातें बोलेगा जो आपको पसंद आती है। आपके अपोजिट वो कुछ भी नहीं बोलेगा। ऐसे इंसान काफी चालाक होते हैं और अपना काम निकालने के लिए बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं।

कैसे बचें चालाक और धूर्त इंसान से

अगर कोई इंसान आपके साथ हमेशा इस तरह का व्यवहार करता है तो समझें कि वो आपसे चालाकी करना चाहता है। ऐसे चालाक इंसान को आई कॉन्टेक्ट की मदद से भी समझकर बचा जा सकता है।

अगर कोई इंसान बातचीत के दौरान तेजी से अपने आईबॉल्स को चलाता है और बातें करता है। तो समझें कि वो आपको मैनीपुलेट करने के लिए आपके बॉडी लैंग्वेज को समझ रहा है और तेजी से आपको ऑब्जर्व करते हैं, जिससे कि मौका पाते ही अपना फायदा कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें