Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रfollow these 4 Ways to keep yourself happy if you are troubled being away from home during Chhath Puja

छठ पूजा पर घर से दूर रहकर हो रहे हैं परेशान? खुद को हरदम खुश रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

  • कुछ लोग दिवाली का त्योहार मनाकर घर से दूर वापिस लौटे हैं तो कुछ छठ पूजा के लिए घर नहीं जा सके, जिसकी वजह से अकेलेपन से परेशान होना लाजमी है। ऐसे में खुद को खुश करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 05:37 PM
share Share

खुश रहना कई समस्याओं को खत्म कर सकता है या फिर कुछ समय के लिए परेशानियां दूर हो सकती हैं। हाल ही में दिवाली का त्योहार खत्म हुआ है, जिसके बाद जो लोग घर से दूर रहते हैं वह घर वापिस लौट चुके हैं। वहीं छठ महापर्व का आगाज भी आज यानी 5 नवंबर से हो गया है। ऐसे में बहुत से लोग ऑफिस से छुट्टी न मिलने की वजह से घर नहीं जा सके हैं। त्योहार पर घर न जाने की वजह से अकेलापन महसूस हो सकता है। ऐसे में यहां जानिए खुद को खुश रखने के लिए आप किन तरीकों को अपनाएं।

1) परिवार और दोस्तों के साथ करें बातचीत

बातचीत करते रहना सबसे जरूरी है। ऐसा करके आप दूर रहने पर घबराहट से बच सकते हैं। आप वीडियो कॉल या फिर मैसेज के जरिए अपनों से टच में रह सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के अलावा अपने शहर के उन दोस्तों से बात करें जो आपके करीब हैं।

2) अकेले काम करने से बचें

त्योहार के समय जब घर से दूर हों तो अकेले काम करने पर बुरा लग सकता है। ऐसे में आप कोशिश करें की अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ बैठ कर काम करें। ऐसा करके आप अकेलेपन को महसूस करने से बच सकते हैं।

3) फेस्टिवल ईवेंट्स पर जाएं

अगर त्योहार के समय घर से दूर अकेलापन महसूस हो रहा है तो फेस्टिवल ईवेंट्स में जाना अच्छा है। छठ पूजा के लिए घर नहीं जा सके हैं तो आप अलग-अलग घघाट पर जाएं और पूजा की रौनक का आनंद ले सकते हैं।

4) खुद के साथ करें एंजॉय

त्योहारी सीजन पर जब आप घर नहीं जा रहे हैं तो इस बात को स्वीकार लें कि आप घर से दूर हैं और फिर खुद के साथ एंजॉय करें। इसके लिए आप अपनी पसंद का खाना खाए, शॉपिंग पर जाएं या फिर अपने फेवरिट शो को देखें। अगर आप बार-बार इस बात को लेकर बुरा फील करेंगे कि आप घर से दूर हैं तो समस्या होगी।

ये भी पढ़ें:4 आदतें जो शरीर में बढ़ा सकते हैं हैपी हार्मोन, हमेशा दुरुस्त रहेगी मेंटल हेल्थ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें