Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रbody language 5 signs that shows might be not interested in you

बॉडी लैंग्वेज से समझें नहीं हैं दूसरों को आपकी बातों में दिलचस्पी

Signs Of Body Language: बॉडी लैंग्वेज की मदद से किसी के मन की बात को आसानी से पढ़ा जा सकता है। इस तरह की हरकतों से पता चलता है कि सामने वाले को आपकी बातों में जरा भी इंटरेस्ट नही है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

जरूरी नहीं कि आपकी बातें हर किसी को पसंद आए। कई बार जब किसी को सामने वाले की बातें पसंद नहीं आती तो वो डायरेक्ट कुछ बोलने की बजाय अपनी बॉडी लैंग्वेज से उसे जाहिर करता है। अगर आप जिस इंसान से बात कर रहे हैं और वो इस तरह की बॉडी लैंग्वेज शो कर रहा है तो इसका मतलब है कि उसे आपकी बातों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है और वो जल्द से जल्द बातों का सिलसिला खत्म करना चाहता है। अगर किसी से बातचीत के दौरान इस तरह की बॉडी लैंग्वेज दिख रही है तो समझ जाएं कि उसे आपकी बातों में इंटररेस्ट नही है।

आई कॉन्टेक्ट की कमी

जब किसी इंसान को बातों में या सामने वाले दिलचस्पी नहीं होती और वो सीधे वहां से जाने को नहीं बोल पाता तो अक्सर आई कॉन्टेक्ट खत्म कर देता है। अगर आपसे बात करने के दौरान यहां वहां कोई देख रहा है तो समझ जाएं कि आपकी बातें उसे पसंद नहीं आ रही हैं।

होठों को दबाना

बात करने के दौरान सामने वाला बंदा बार-बार होठों दबा रहा, खींच रहा या मुंह को अजीब तरीके से घुमा रहा है। तो फौरन समझ जाएं कि उसे आपकी बातों में दिलचस्पी नही है।

किसी दूसरे काम या मोबाइल में नजरे गड़ा लेना

बात करने के दौरान अगर सामने वाला बंदा मोबाइल चलाने लगा या किसी दूसरे काम में इंवॉल्व हो गया है। तो ये लक्षण है कि उसे आपकी बातें गैर जरूरी लग रही हैं और वो ज्यादा बात करने के मूड में नही है।

लगातार हिलना-डुलना या मूव करना

बात करने के दौरान हाथ हिलाना, बालों को संवारना, इधर-उधर मूव करना संकेत है कि सामने वाले को आपकी बातों में जरा भी इंटरेस्ट नही है।

रिस्पांस ना देना

आप लगातार बातें बोल रहे हैं और सामने वाला इंसान बहुत देर उस बात पर रिएक्ट कर रहा और बहुत छोटा सा जवाब देता है। केवल हां-ना बोलकर काम चला रहा है। तो ये उसके अनइंटरेस्टेड होने का संकेत है। ऐसे बॉडी लैंग्वेज होने पर फौरन बातों को बंद कर वहां से हट जाना अच्छा होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें