डेली लाइफ में ना करें इस तरह का व्यवहार, लोगों के बीच बन जाती है गलत इमेज
Avoid Etiquette Mistakes: रोजाना की लाइफ में लोगों से मिलते वक्त इस तरह की गलतियों को भूलकर भी ना करें। सोसाइटी में बन जाती है गलत इमेज।
इंसान सामाजिक प्राणी है तो उसे एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना होता है। इसके साथ ही कुछ बेसिक शिष्टाचार यानी एटिकेट के बारे में भी जानकारी जरूर रखनी चाहिए। तभी आप लोगों के बीच अपनी अच्छी इमेज बना सकते हैं। अगर आप उन लोगों में शामिल है जिसे देखकर लोग भागना शुरू कर देते हैं। तो गौर करें कहीं आप रोजाना के व्यवहार में इस तरह की गलतियां तो नहीं करते। जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए और सुधार लाने की कोशिश करनी चाहिए।
दूसरों की कमियां बताना
अगर आप सामने वाले के बिल्कुल खास दोस्त नहीं हैं और केवल कैजुअल रिलेशिनशिप रखते हैं तो बात करने के दौरान ध्यान रखना चाहिए कि आप उसकी कमियों को ना गिनाएं। या सीधे तौर पर उसकी कमियों को ना कहें। किसी से डायरेक्ट ऐसा कहना शिष्टाचार में नहीं गिना जाता।
फोन मैनर
-आजकल के बेसिक एटिकेट में फोन से जुड़े कई सारे मैनर हैं। जिनके बारे में आपको माइंडफुल होना चाहिए। जैसे कि किसी ने अपनी फोटो दिखाने के लिए आपको फोन दिया तो स्क्रॉल करके नेक्स्ट फोटो पर जाना शिष्टाचार नही हैं। अगर आपको दूसरी फोटोज देखनी है तो सबसे पहले उससे पूछें और उसके बाद ही स्क्रॉल करें।
-अगर आपके प्रेजेंस में सामने वाला इंसान किसी का फोन अटेंड कर रहा है तो कॉल खत्म होने के बाद उससे डिटेल ना मांगे जैसे कि किसका फोन था, क्या हुआ जैसी चीजों को बोलने से बचे। जब तक कि वो खुद ना बताए कि वो फोन पर किससे बात कर रहा था।
-दूसरों के फोन में झांकना अशिष्टता में गिना जाता है और ये उसकी प्राइवेसी पर हमला है।
गॉसिप से बचें
अगर आपकी आदत लोगों की बातों में कुछ बातें जोड़कर दूसरों से शेयर करने की है। तो इस आदत को फौरन बंद कर दें। गॉसिप करने और दूसरों के बारे में ज्यादा बात करने की आदत की वजह से अक्सर लोग दूर हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।