Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्र5 tips to make new friends in new place life lessons for diwali 2024

फ्रेंडशिप करने में होती है दिक्कत तो सुधार लें खुद की ये कमियां

नई जगह पर नए दोस्त बनाने में दिक्कत महसूस होती है तो खुद के अंदर मौजूद इन कमियों को सुधार लें। जिससे बन सकें आपके भी नए दोस्त।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 08:29 PM
share Share

त्योहार का सीजन आते ही हर किसी को फैमिली और फ्रेंड्स की याद आती है। खासतौर पर जब आप घर से दूर रहते हैं तो आसपास के दोस्त ही सबकुछ हो जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास एक भी ऐसा दोस्त नहीं है जिसके साथ फेस्टिवल को एंज्वॉय किया जा सके। तो जरा खुद के अंदर झांके और महसूस करें कि कहीं आपकी ये कमियां तो नहीं जिम्मेदार। जिनकी वजह से दोस्त बनाना मुश्किल लगता है।

अपने बारे में ज्यादा बात करना

अगर आप किसी से बात करना शुरू करते हैं और अपनी पर्सनल बातों का चिट्ठा खोलकर बैठ जाते हैं। तो इससे सामने वाले को आपमे इंटरेस्ट खत्म हो जाता है। हमेशा कन्वर्जेशन बराबर लेवल पर होना चाहिए। सामने वाले से सवाल करें और उसमे इंटरेस्ट दिखाएं।

सोशल होने में कमी

अगर आपको नये लोगों से बात करने में झिझक होती है और हमेशा कंफर्ट जोन में रहते हैं। हमेशा सोशल होने में, लोगों से मिलने में रुचि नहीं दिखाते तो इससे भी नए दोस्त नहीं बन पाएंगे। जब आप नए लोगों से मिलेंगे तभी कुछ दोस्त बन पाएंगे।

खुद नहीं कर पाते पहल

अगर आप किसी से बात करने के लिए खुद से पहल नहीं कर पाते और बार दूसरों की तरफ से फर्स्ट मूव का इंतजार करते हैं। तो ये आदत की कमी आपके दोस्त बनने के रास्ते में रुकावट है। कोशिश करें कि खुद से बात करना शुरू करें जिससे नए लोगों से मिलना-बातें करना आसान हो जाएगा।

खुल नहीं बात करना

अगर आप खुलकर बात नहीं करते, अपनी फीलिंग्स को किसी के भी सामने नहीं जाहिर करते, तो ये आदत भी नए दोस्त नहीं बनने देती। कुछ लोग जिन्हें हम खास समझते हैं वो आपसे उम्मीद करते हैं कि बातें शेयर करेंगे।

समय की कमी

हर वक्त काम और दूसरी चीजों में बिजी रहते हैं और सोशल होने का टाइम नहीं निकाल पाते तो अनजान शहर में नए दोस्तों का बनना मुश्किल है। इसलिए वक्त निकालें और कुछ आदतों में सुधार करें। जिससे कि कुछ नए दोस्त भी बन सकें और आप लाइफ को एंज्वॉय कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें