Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़kitchen hacks how to sharpen mixer grinder jar blade at home with easy trick

मिक्सी के जार में नहीं पिसता मसाला तो ब्लेड है खराब, इन तरीकों के कर लें धार

Kitchen Tips: मिक्सर ग्राइंडर का जार ठीक से मसाला नहीं पीस रहा तो इसका कारण ब्लेड खराब होना हो सकता है। इसके लिए ब्लेड को इन तरीकों से धार कर सकते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 08:11 AM
share Share

मसाला पीसने के लिए जैसे ही मिक्सी का जार निकाला तो उसमे ठीक से मसाला नहीं पिसता। यहां तक दाल, चटनी चीजें पीसना भी मुश्किल हो रहा है। क्योंकि ग्राइंडर जार मनमुताबिक महीन पीस नहीं पा रहा। मिक्सी के जार की ये समस्या आमतौर पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने या फिर बहुत कम इस्तेमाल करने की वजह से हो जाती है। अक्सर लोग मिक्सी का नया जार खरीद लाते हैं या फिर जार की ब्लेड बदलवाते हैं। इन सब झंझटों में नहीं पड़ना चाहते हैं तो घर में ही ग्राइंडर-मिक्सर के जार की ब्लेड को सही कर सकते हैं। बस इस काम को करना होगा।

नमक पीस लें

मिक्सी के जार में खड़े नमक को पीस लें। आमतौर पर किसी भी राशन की दुकान पर आपको सेंधा नमक या नॉर्मल नमक की डली मिल जाएगी। अगर नमक साबुत वाला नहीं मिल रहा है तो घर में इस्तेमाल होने वाला नॉर्मल नमक को ही मिक्सी में डालकर तेजी से चला दें। ऐसा करने से मिक्सी के जार की ब्लेड वापस से महीन पीसना शुरू कर देती है। कुछ दिन तक इस्तेमाल के पहले ऐसे नमक चलाने से ब्लेड धीरे-धीरे धार हो जाता है।

सैंड पेपर का करें इस्तेमाल

मिक्सी के जार की ब्लेड को धीरे से निकाल लें। फिर इस ब्लेड के आसपास लगी गंदगी को साफ करें और सैंड पेपर को धीरे-धीरे रगड़ें। ऐसा करते वक्त हाथों का ध्यान रखें कि कहीं कट ना लग जाए। इसलिए बेहतर होगा कि ग्लव्स पहन कर इस काम को करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें