Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to clean wooden door and windows simple tips to make them shiny without paint

घर के खिड़की-दरवाजे चमकेंगे नए जैसे, साफ करने के लिए अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

Cleaning Tips: घर की साफ-सफाई में दरवाजे-खिड़कियों को चमकाना ना भूलें। अगर दरवाजों पर चमक नहीं दिख रही और नए पेंट की जरूरत महसूस हो रही है तो बस इस चीज को लगा दें। दरवाजे-खिड़कियों में नई जैसी चमक दिखेगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 04:31 PM
share Share

दिवाली का त्योहार नजदीक आने से पहले हर घर में साफ-सफाई का दौर चलता है। कुछ लोग घर की दीवारों और खिड़की-दरवाजों में पेंट करवाते हैं। तो कुछ लोग साफ-सफाई से ही काम चला लेते हैं। घर की सफाई करते वक्त लकड़ी के खिड़की-दरवाजों को साफ करना भी जरूरी होता है। लेकिन पुराने होने की वजह से उनमे चमक चली जाती है। लकड़ी के खिड़की-दरवाजों को अगर चमकाना चाहते हैं तो इस तरीके से सफाई करें। फॉलो करें ये टिप्स।

ब्रश से करें साफ

सबसे पहले दरवाजों के कोनों पर जमा जाले और धूल-मिट्टी को ब्रश की मदद से साफ करें। जिससे दरवाजे पर लगी गंदगी की परत हट जाए।

लकड़ी के खिड़की दरवाजों को ऐसे करें साफ

घर को चमकाना चाहते हैं तो खिड़की-दरवाजों को जरूर रगड़कर साफ कर लें। लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां हैं तो इन्हें साफ करने के लिए पानी में डिशवॉश लिक्विड और विनेगर मिला लें। फिर किसी कपड़े को मिक्सचर में डुबोकर सारे लकड़ी के सामान को साफ करें। ऐसा करने से दरवाजों पर जमा धूल, मिट्टी और गंदगी आसानी से क्लीन हो जाएगी।

लकड़ी के दरवाजों में ऐसे लाएं शाइन

दरवाजे-खिड़कियों को पानी से साफ करने के बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें। फिर इन दरवाजों पर शाइन लाने के लिए इस कमाल के मिक्सचर को लगाएं। शाइन वाला मिक्सचर तैयार करने के लिए बस दो चीजों की जरूरत होगी।

ऑलिव ऑयल

विनेगर

एसेंशियल ऑयल की दो बूंद

सारी चीजों को किसी बाउल में मिला लें और फिर कपड़े को डुबोकर घर के दरवाजे-खिड़कियों पर लगाएं। इस मिक्सचर को लगाने से लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां बिना पेंट के ही चमकने लगेंगे।

ये भी पढ़ें:मकड़ी बार-बार बुन देती है घर में जाला तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें