घर की दीवारों पर तेजी से जाले बन जाते हैं तो इन तरीकों से पाएं मकड़ी से छुटकारा
How to remove spider web permanently: घर में मकड़ी का जाला बार-बार बन जाता है तो इसे हटाने के लिए इन आसान उपायों को अपनाएं।
मकड़ी के जाले दिखने में बहुत गंदे लगते हैं। बार-बार सफाई के बाद भी कुछ घरों में बहुत तेजी से मकड़ी पनपती है और जाले तैयार कर देती है। अगर आपके घर की दीवारें भी जालों से हर वक्त भरी रहती है तो इन कुछ उपायों की मदद से मकड़ी और उसके जालों से छुटकारा पाया जा सकता है।
हर हफ्ते करें सफाई
मकड़ी के जालों को साफ करने का काम रोज या लगभग हर हफ्ते होना चाहिए। जब भी घर में झाड़ू लगाएं तो दीवारों पर और जिन कोनों पर सबसे ज्यादा जाले लगते हैं। वहां पर भी झाड़ू चलाएं।
मकड़ी को जरूर हटा दें
जालों पर झाड़ू मारने से पहले जालों के बीच में बैठी मकड़ी को जरूर नैपकिन पेपर से पकड़कर फेंक दें क्योंकि अक्सर जाला हटाते वक्त मकड़ी भागकर दूसरी जगह छिप जाती है और तेजी से जाला घर में बुनती है।
घर की दीवारों को जरूर भर दें
जिन कोनों में छोटे छेद और दरारे होती हैं। उन्हीं जगहों पर मकड़ी ज्यादा छिपती है। इसलिए घर की दीवारों और कोनों को जरूर भर दें। जिससे इनके छिपने की जगह खत्म हो जाए।
तंबाकू और नींबू से बनाएं स्प्रे
देसी तंबाकू की पत्तियों को पानी में भिगोकर रातभर रखें और अगले दिन इस पानी को छान लें। अब इस पानी में नींबू का रस और नींबू की महक वाला लिक्विड सोप मिलाएं। इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों पर स्प्रे करें। मकड़ियों को खट्टे और तंबाकू की महक जरा भी पसंद नहीं आती हैं और मकड़ियां घर में कम पनपती हैं।
विनेगर से करें सफाई
घर की सफाई में विनेगर का खास रोल होता है और ज्यादातर कीड़े-मकोड़े इससे दूर भागते हैं। किसी कपड़े को विनेगर में डुबोकर निचोड़ लें। फिर इस कपड़े को घर की दीवारों और कोनों पर रगड़ें। हर हफ्ते ऐसा करने से मकड़ियां घर में जाले कम बनाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।