Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़How to Clean Silver Lakshmi Ganesh Idols At Home For Diwali

चांदी के लक्ष्मी-गणेश पर चढ़े कालेपन की हो जाएगी छुट्टी, बस फॉलो करें ये टिप्स

  • चांदी के लक्ष्मी गणेश पर कालापन जम जाता है, जिसे साफ करना मुश्किल लग सकता है। ज्यादा तर लोग मार्केट में मूर्ति क्लीन करवाते हैं। यहां हम चांदी के लक्ष्मी-गणेश साफ करने के तरीके बता रहे हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली लाइटों का त्योहार है। इस दिन सभी अपने घर को खूबसूरती से सजाते हैं और मां लक्ष्मी-भगवान गणेश की पूजा करते हैं। कुछ लोग इस मौके के लिए मिट्टी की मूर्ति की पूजा करते हैं तो वहीं कुछ घर में रखी चांदी की मूर्ति की पूजा करते हैं। अक्सर घर में रखी चांदी काली पड़ने लगती है, जिसकी सफाई लोग मार्केट से करवाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर ही चांदी को चमका सकते हैं। यहां पर हम कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप चांदी के लक्ष्मी-गणेश को आसानी से चमका सकते हैं।

नींबू से साफ करें मूर्ति

चांदी के लक्ष्मी-गणेश को आप नींबू की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए नींबू को दो टुकड़ों में काटें और फिर एक हिस्से के रस को मुर्ति पर डालें और फिर नींबू से रगड़ दें। फिर इस पानी से धोएं और ऐसा करके चांदी की मुर्ती नई की तरह चमकने लगेगा।

इमली से चमकेगी मूर्ति

इमली से भी चांदी की मूर्ति को चमकाया जा सकता है। इसके लिए थोड़ी सी इमली को भिगोएं और फिर थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लेकर मूर्ति की सफाई करें। बाद में पानी से धोएं और फिर पोंछ दें। ऐसा करके भी चांदी की मूर्ति पूरी तरह से चमक जाएगी।

टूथपेस्ट से करें साफ

चांदी की मूर्ति को टूथपेस्ट से साफ किया जा सकता है। इसके लिए छोड़ा टूथपेस्ट लें और फिर इसे चांदी की मूर्ति पर लगाएं और 15 मिनट के लिए रख दें। फिर नए टूथब्रश की मदद से मूर्ति को रगड़ते हुए साफ करें। फिर पानी से इसकी सफाई करें।

बेकिंग सोड़ा आएगा काम

साफ सफाई के काम में बेकिंग सोड़ा खूब काम आता है। इसे सफेद सिरका में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे सूती कपड़े से चांदी पर लगाएं और फिर धीरे-धीरे रगड़ें। जब चांदी साफ दिखने लगे तो इसे पानी से साफ कर लें।

ये भी पढ़ें:दिवाली की सफाई में काम आएंगे ये क्लीनिंग हैक्स, चुटकियों में चमक जाएगी हर चीज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें