घर में लगे कूलर में कहीं पनप न जाएं डेंगू के मच्छर, बारिश के मौसम में इस तरह रखें सफाई
- Air Cooler Cleaning Tips: बारिश के मौसम में ठंडक हो जाती है, ऐसे में ज्यादातर लोग कूलर को बिना पंप यानी पानी बंद करके चलाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने कूलर को साफ रखें क्योंकि इस दौरान कूलर के अंगर डेंगू पनपने का खतरा होता है। जानिए कूलर को कैसे साफ करें-
मानसून आ गया है और अब सभी को चिलचिलाती गर्मी से आराम मिल गया है। हालांकि, इस मौसम में डेंगू होने का खतरा बढ़ जाता है। बारिश में ठहरे हुए पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं, जिसकी वजह से ये बीमारियां तेजी से फैलती हैं। कूलर के ठहरे हुए पानी में भी ये मच्छर पनप सकते हैं। दरअसल, बारिश के मौसम में ज्यादातर लोग बिना पंप यानी पानी को बंद करके ही कूलर चलाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर लंबे समय तक कूलर के टैंक या फिर जालियों में पानी रह जाएगा तो डेंगू के मच्छर पनप जाएंगे। ऐसे में कूलर को साफ करना बहुत जरूरी है। यहां जानिए कि मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आपको कूलर किस तरह साफ करना चाहिए।
सबसे पहले करें ये काम
अगर आप इस मौसम में बिना पानी के कूलर को चला रहे हैं चो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप पानी को पूरी तरह से खाली कर दें। वहीं अगर सफाई कर रहे हैं तो कूलर के टैंक को सबसे पहले खाली कर लें।
जालियों को बदलें
कूलर में अगर जालियां लगी हैं, तो बारिश के मौसम में इन्हें बदल देना अच्छा होता है। हालांकि अगर आपने इसी सीजन में इन्हें लगाया है तो इन्हें बाहर निकाल कर अच्छी तरह से धो दें और फिर धूप में पूरी तरह से सूखा दें।
टैंक को करें साफ
कूलर के टैंक को खाली करने के बाद इसमें साफ पानी डालें और फिर उसे भी निकाल दें। अब वॉशिंग पाउडर डालें और ब्रश की मदद से टैंक को साफ कर दें। इस दौरान इसको कोनों को भी साफ करें। अब इसे साफ पानी से धो दें। अगर टैंक ज्यादा गंदा है तो नींबू के रस में विनेगर मिलाकर इसे साफ करें।
बॉडी पुरानी है या नई?
अगर कूलर लोहे का है और काफी पुराना है तो इसपर पेंट कर दें और एक दिन इसे सूखने के लिए रख दें। वहीं अगर ये ठीक कंडीशन में है या नई है तो इस साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछ कर सुखा दें। प्लास्टिक के कूलर को भी अच्छी तरह से धोकर सूखा लें।
सूखने के बाद भरे पानी
जब एक बार कूलर अच्छी तरह से सूख जाए तो इसमें पानी भर सकते हैं। ध्यान रखें कि हर दो से तीन दिन बाद कूलर के पानी को बदले और हफ्ते में एक बार इसे पूरी तरह से खाली करके साफ करें और फिर ही दोबारा पानी भरें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।