Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़3 Tips to Clean the dirty kitchen floormat or Doormat

किचन के गंदे पायदान को इन तरीकों से करें साफ, बिल्कुल चमक जाएगा मैट

Kitchen Carpet Cleaning: किचन और घर के दरवाजों पर रखे मैट बहुत जल्दी गंदे होने लगते हैं। ऐसे में आप पायदान को बिना धोए भी साफ कर सकते हैं। यहां जानिए मैट साफ करने के तरीके-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 March 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

किचन में रखे पायदान अक्सर बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करना मुश्किल लगने लगता है। हालांकि, अगर समय रहते साफ किया जाए तो इन्हें चमका कर रखा जा सकता है। यहां कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जो कार्पेट को फटाफट साफ करने में मदद कर सकते हैं। यहां जानिए गंदे कार्पेट को साफ करने का तरीका-  

इन 3 तरीकों से साफ करें गंदा पायदान
- गंदे पायदान को साफ करने के लिए आप कपड़े धोने वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। इस ब्रश की मदद से पायदान की अच्छी सफाई की जा सकती है। इसके लिए पायदान को उल्टा करके झाड़ दें, जिससे इसकी धूल-मिट्टी निकल जाए। फिर कपड़े धोने वाले ब्रश से रब करें। ऐसा करने से मैट काफी हद तक साफ हो जाएगा। 

- किचन के पायदान पर अक्सर निशान लग जाते हैं। ऐसे में इन निशानों को मिटाने के लिए आप बेकिंग सोडा यूज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 कटोरे में गुनगुना पानी लें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस लिक्विड को पायदान पर स्प्रे करें और कपड़े की मदद से रब करें। साफ करने के बाद कुछ देर के लिए सुखा दें।

- पायदान साफ करने के लिए आप इस तरीके को भी अपना सकते हैं। इसके लिए थोड़े से गुनगुने पानी में फिटकरी घोलें। फिर इसमें 2-3 चम्मच शैंपू डालकर मिक्स करें। अब स्प्रे बोतल में घोल भरें। फिर एक सूती कपड़ा लें, इसपर शैंपू का स्प्रे लगाएं और कपड़ा गीला होने के बाद इसे पायदान पर रखकर रगड़ें। ऐसा करने पर पायदान बिल्कुल साफ हो जाएगा, साथ ही बदबू भी खत्म हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें