Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थyoga for knee pain: these 3 yoga poses can help you to get rid of knee pain

ठंड में घुटनों के दर्द ने कर दिया है बेहाल तो समस्या दूर करेंगे ये 3 योगासन

Yoga For Knee Pain: अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं तो योग आपकी मदद कर सकता है। योग करने से पैरों का रक्‍तसंचार बेहतर होने के साथ घुटनों के दर्द से भी छुटकारा म‍िलता है। आइए जानते हैं कौन

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 27 Dec 2022 12:26 PM
share Share
Follow Us on

Yoga For Knee Pain: पहले के समय में घुटनों के दर्द की समस्या को उम्र से जोड़कर देखा जाता था। लेकिन आजकल सर्दियां शुरू होते ही युवा हो या बुजुर्ग, घुटनों के दर्द की शिकायत करने लगते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे शारीर‍िक तौर पर एक्‍ट‍िव न रहना या ज्‍यादा ऑयली खाना। अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं तो योग आपकी मदद कर सकता है। योग करने से पैरों का रक्‍तसंचार बेहतर होने के साथ घुटनों के दर्द से भी छुटकारा म‍िलता है। आइए जानते हैं कौन से 3 योगासन करने से घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। 

गरुड़ासन (Garudasana)- गरुड़ासन को अंग्रेजी में ईगल पोज भी कहा जाता है। यह आसन घुटनों को मजबूत बनाने और दर्द को दूर करने के ल‍िए एक बेहद फायदेमंद योग है। इस आसन को करने के ल‍िए जमीन पर सीधा खड़े हो जाएं। इसके बाद दाएं घुटने को मोड़ें फ‍िर बाएं पैर पर खड़े होने का प्रयास करें। फ‍िर दाएं पैर को बाएं के सामने घुमाते हुए पीछे की ओर लेकर जाएं। इस दौरान दाईं जांघ बाईं पर रखें। इस मुद्रा में दोनों हाथों को आगे की ओर लेकर जाएं। दोनों बाजुओं की कोहनी को मोड़कर क्रॉस करें। हाथों को क्रॉस करने के दौरान दाएं बाजू को बाएं पर रखें।

त्रिकोणासन (Trikonasana)- 
त्रिकोणासन करने के लिए मांसपेश‍ियों के दर्द से छुटकारा मिलता है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सीधा खड़े हो जाएं। ऐसा करते समय घुटनों को मोड़े नहीं, सीधे खड़े रहें। पैरों के बीच करीब दो फ‍िट की दूरी रखें। लंबी गहरी सांस लें और शरीर को दाईं ओर झुकाएं। बाएं हाथ को ऊपर की तरह कान से लगाएं। नजरों को बाएं हाथ की उंगल‍ियों पर ट‍िकाएं। कुछ सेकेंड्स तक इसी तरह रहने का प्रयास करें। इसके बाद फ‍िर सामान्‍य अवस्‍था में आ जाएं। दूसरी तरफ से ये प्रक्र‍िया दोहराएं।

मक्रासन-
मक्रासन करने से पैरों की मासंपेशियों को काफी मजबूती मिलती है। जिसकी वजह से व्यक्ति को घुटनों के दर्द में काफी आराम मिलता है। इस आसान को हमेशा खाली पेट करें, ध्यान रहे की इसे कम से कम पांच मिनट तक करीब 10 बार करें और दिन में कम से कम 2 बार ऐसा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें