वेट लॉस ही नहीं अनियमित पीरियड्स की समस्या में भी फायदेमंद है पाइनएप्पल, जानें फायदे
Health Benefits Of Eating Pineapple: अनानास में मौजूद पोषक तत्व सेहत से जड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इन समस्याओं में वेट लॉस और अनियमित पीरियड्स की समस्या भी शामिल है। आइए जानते हैं
Health Benefits Of Eating Pineapple: गर्मियों में खट्टा-मीठा फल अनानास ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। अनानास को अंग्रेजी में पाइनएप्पल कहा जाता है। बात अगर इसमें मौजूद पोषक तत्वों की करें तो इसमें प्रोटीन, मिनरल, एंटीइंफ्लेमेटरी, फाइबर, फॉस्फोरस, कैल्शियम,विटामिन-ए और विटामिन-सी प्रचूर मात्रा में मौजूद होते हैं। जो सेहत से जड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। इन समस्याओं में वेट लॉस और अनियमित पीरियड्स की समस्या भी शामिल है। आइए जानते हैं अनानास खाने से सेहत को मिलते हैं क्या फायदे।
अनानास खाने से मिलने वाले फायदे-
हड्डियों की सेहत के लिए-
अनानास को हड्डियों और मांसपेशियों के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने और दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
अनियमित पीरियड्स-
जिन महिलाओं को अनियमित पीरियड्स की समस्या रहती है उनके लिए अनानास का सेवन फायदेमंद हो सकता है। ऐसी महिलाओं को अनानास के 25 से 50 मिली. रस में एक चम्मच शहद और अदरक का रस मिलाकर पीना चाहिए। अनानास के इस उपाय को करने से पीरियड्स नियमित होने में मदद मिलती है।
सूजन करे कम-
अनानास के जूस में ब्रोमेलैन, एंजाइम्स मौजूद होते हैं, जो आघात, चोट, सर्जरी या पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, इस विषय पर अभी और शोध की जरूरत है।
दिल की सेहत का रखें ख्याल-
अनानास में मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रखते हुए दिल की सेहत को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
वेट लॉस के लिए-
अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी पर हैं तो अपनी डाइट में अनानास को शामिल करना न भूलें। अनानास में मौजूद फाइबर वेट लॉस करने में भी मदद कर सकता है। सीमित मात्रा में किया गया इसका सेवन पेट की चर्बी को पिघलाने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है।
इम्यूनिटी करे बूस्ट-
अनानास में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। ऐसे में आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए अपनी डाइट में अनानास को शामिल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।