Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थmust add this 4 nutrients in diet to fight thyroid disease

Thyroid: थायराइड की समस्या से निपटना है तो खाने में शामिल कर लें ये 4 पोषक तत्व

How To Manage Thyroid: थायराइड की समस्या से जूझ रही हैं तो रोजाना के खाने में इन चार जरूरी पोषक तत्वों को जरूर लेना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा और थायराइड की समस्या कम होगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Dec 2023 05:53 PM
share Share
Follow Us on
Thyroid: थायराइड की समस्या से निपटना है तो खाने में शामिल कर लें ये 4 पोषक तत्व

थायराइड की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है। जिसकी वजह से महिलाएं खासतौर पर प्रभावित करती हैं। थायराइड एक तरह की हार्मोनल बीमारी है। जिसमें दवाओं के साथ ही सही पोषक तत्वों को भी शरीर को मिलना जरूरी होता है। थायराइड ग्रंथि ओवरएक्टिव और अंडरएक्टिव होती हैं। जिसकी वजह से हाइपरथायराइड और हाइपोथायराइड की समस्या होती है। इस समस्या से निपटने के लिए एक्सपर्ट बताते हैं कि थायराइड के शुरुआती स्टेज में इसे सही डाइट की मदद से भी कंट्रोल किया जा सकता है। अगर थायराइड की समस्या है तो इन 4 न्यूट्रिशन को जरूर खाने में शामिल करना चाहिए। जिससे हार्मोंस असंतुलन की वजह से होने वाले थायराइड की समस्या को कम करती है। 

इन पोषक तत्वों को खाने में शामिल करें
सेलेनियम
एक्सपर्ट की मानें तो सेलेनियम थायराइड डिसीज के लिए बेहद असरदार पोषक तत्व है। अगर सेलेनिमय की पर्याप्त मात्रा शरीर को मिल रही है तो इससे टी4 और टी3 हार्मोंस को बनने में मदद मिलती है। साथ ही ऑटोइम्यून थायराइड डिसीज में भी राहत मिलती है। इसके अलावा ये थायराइड ग्रंथियों को ऑक्सेडिव स्ट्रेस से भी बचाता है। साथ ही मूड और चिड़चिड़ेपन को ठीक करता है। सेलेनियम की सबसे ज्यादा मात्रा ब्राजील नट्स में होती है। मात्र 3 नट्स को खाने से रोजाना के सेलेनियम खुराक की पूर्ति हो जाती है। 

जिंक
थायराइड की समस्या होने पर जिंक शरीर के जरूरी होता है। ये वेट लॉस में मदद करता है और थायराइड हार्मोंस को रेगुलेट करता है। साथ ही बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है। हार्मोंस को बैलेंस करता है जिससे वेट और बालों की सेहत सही रहती है। पंपकिन सीड्स जिंक का बेहतरीन सोर्स होते हैं। इन्हें डाइट में लेने से जिंक की कमी दूर होती है। 

इलेक्ट्रोलाइट्स
थायराइड की समस्या होने पर इलेक्ट्रोलाइट्स को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। ये शरीर को हाइड्रेट करता है। जिससे थायराइड फंक्शन ठीक से होता है। साथ ही शरीर में मेटाबॉलिज्म को सही रखने के लिए पानी की मात्रा को बनाये रखता है। इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी की वजह से थायराइड में बालों की सेहत और वजन पर भी असर पड़ता है। इसलिए नारियल पानी या कच्चा नारियल डाइट में जरूर लेना चाहिए। 

हल्दी
थायराइड की समस्या में हल्दी को खाना भी फायदेमंद होता है। ये शरीर में इंफ्लेमेशन को कम करती है। साथ ही लिवर को डिटॉक्स करती है। साथ ही मेटाबॉलिज्म को भी मजबूत बनाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें