जिद्दी बैली फैट को बर्न करने के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन
Best Yoga Asanas To Reduce Belly Fat: पेट के आसपास जमा चर्बी न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करती है बल्कि कई बार कभी न ठीक हो वाली कई बीमारियों का कारण भी बन जाती है। अगर आप भी ऐसी ही
Yoga Asanas For Belly Fat: पेट के आसपास जमा चर्बी न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करती है बल्कि कई बार कभी न ठीक हो वाली कई बीमारियों का कारण भी बन जाती है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक है जो अपने वजन के साथ अपने बैली फैट से भी निजात पाना चाहती हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे योगासन लेकर आए है जिनको करने में न तो बहुत ज्यादा मेहनत लगेगी और न ही ज्यादा समय। आप बेहद कम मेहनत और समय में अपना वजन तेजी से कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।
चतुरंग दंडासन-
यह आपके पेट को मजबूत करने वाला बेस्ट योग आसन है। यह करने में भी बेहद आसान होता है। इसे आसान शब्दों में प्लैंक पोज भी कहा जाता है। यह असर दिखाना तब शुरू करता है जब आपको इसकी इंटेंसिटी पेट की मसल में महसूस होने लगती है।
भुजंगासन-
भुजंगासन दो शब्दों भुजंग और आसन से मिलकर बना है। अंग्रेजी में इस आसन को कोबरा पोज कहते हैं। इस योग में सांप की तरह अपने धड़ को आगे की दिशा में उठाकर रखना होता है। अगर आपको पेट संबंधी कोई भी समस्या है, तो रोजाना भुजंगासन करें। कोबरा पोज एक बेहतरीन वर्कआउट माना जाता है जो बेली फैट कम करने में मदद कर सकता है और एब्डोमेन को टोन करता है। अगर आप अपने फिटनेस प्लान में योग को शामिल करती हैं और हेल्दी डाइट लेती हैं तो यह आपको फिट और हेल्दी रखने और वजन कम करने में भी मदद कर सकता है।
वीरभद्रासन-
वीरभद्रासन (Virabhadrasana) को इंग्लिश में वॉरियर्स पोज कहा जाता है। वीरभद्रासन पोज से लोअर बैक, पैर और हाथों को टोन करने के साथ-साथ शरीर का बैलेंस भी सही रहता है। यह पेट पर कुछ तनाव डालती है, जिससे सपाट पेट पाने में मदद मिल सकती है। इस आसन को करने से वजन के साथ-साथ पेट के दोनों तरफ जमा फैट कम होता है। जिन महिलाओं बेली फैट होता है उनके लिए यह आसन काफी मददगार है। साथ ही इससे बॉडी का एक्स्ट्रा फैट भी कम होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।