Weight Loss: गर्मी में निकल रहे पसीने से क्या कम होगा मोटापा, जानिए क्या है सच्चाई Does Sweating due to heat will cause weight loss know, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थDoes Sweating due to heat will cause weight loss know

Weight Loss: गर्मी में निकल रहे पसीने से क्या कम होगा मोटापा, जानिए क्या है सच्चाई

Can Sweating Help in Fat Lose: चिलचिलाती गर्मी में निकल रहे पसीने से लोग परेशान हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस पसीने की वजह से वेट लॉस हो सकता है। लेकिन क्या वाकई ये सच है? जानते हैं-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 June 2023 03:29 PM
share Share
Follow Us on
Weight Loss: गर्मी में निकल रहे पसीने से क्या कम होगा मोटापा, जानिए क्या है सच्चाई

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है। कुछ देर के लिए अगर एसी, कूलर से दूर कहीं चले जाएं तो पसीने से तर बतर हो जाएंगे। तेज गर्मी की वजह से लोगों को खूब पसीना आ रहा है। जिसकी वजह से वह परेशान हो रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग ये मानने लगे हैं कि जितना पसीना निकलेगा उतना ही वेट लॉस होगा। लेकिन क्या वाकई ये सही है। आइए जानते हैं। 

क्या पसीने से कम होगा वजन?

वेट लॉस के लिए ट्रेनर्स अक्सर ऐसी एक्सरसाइज करवाते हैं जिसकी वजह से खूब पसीना निकलता है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इससे आपका वजन घट रहा है। दरअसल, जब आप एक्सरसाइज कर रहे होते हैं या फिर गर्मी की वजह पसीना आता है तो आपके शरीर से कैलोरी कम होती है। हालांकि, इस  प्रक्रिया के दौरान आपके शरीर में जमा फैट से एनर्जी का इस्तेमाल होगा। पसीना आपके वजन घटाने की प्रक्रिया में मदद कर सकता है, लेकिन शरीर से एक्सट्रा फैट कम करने के लिए सिर्फ पसीना बहाना काफी नहीं है। वजन घटाने के लिए सही वर्कआउट और डायट लेना जरूरी है। 

कैसे कम होगा वजन 

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सही डायट, फिटनेस रूटीन और अच्छी लाइफस्टाइल हैबिट को अपनाना जरूरी है। इन सभी चीजों से कैलोरी और फैट दोनों को कम करने में मदद मिलती है। बॉडी फैट कम करने के लिए प्रोटीन से भरपूर डायट को फॉलो करें। ऐसा करने पर आप एनर्जेंटिक महसूस करेंगे, साथ ही फैट कम होगा। दिनभर में खूब सारा पानी पीएं। 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।