Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थayurvedic remedy harad beneficial for digestion know how to eat for relief in constipation

Ayurvedic Remedy: बच्चों से लेकर बड़ों में कब्ज की समस्या का इलाज है हरड़, जानें खाने का तरीका

Ayurvedic Remedy: सर्दियों में कब्ज से लेकर अपच की समस्या पैदा होने लगती है। वहीं इम्यूनिटी लो होने से सर्दी-जुकाम और कफ हो जाता है। ऐसे में हरड़ को इस तरह खाना फायदेमंद है। जानें खाने का सही तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Jan 2024 02:18 PM
share Share

आयुर्वेद में कई सारी औषधियों का इस्तेमाल कब्ज की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। इन्हीं में से एक है हरड़। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में जब लोग कम फिजिकल एक्टिव रहते हैं तो कब्ज की दिक्कत बढ़ जाती है। ऐसे में हरड़ का इस्तेमाल इससे राहत दिला सकता है। केवल बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्चों में होने वाली कब्ज के लिए भी हरड़ को खिलाया जा सकता है। जानें हरड़ खाने का तरीका और इससे होने वाले फायदे।

हरड़ खाने के फायदे
हरड़ में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। साथ ही इसे खाने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है। वहीं हरड़ टेस्ट बड्स को संतुष्टि देते हैं। इसमे आयरन, मैंगनीज, कॉपर, मैग्नीशियम, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। हरड़ खाने से इन बीमारियों में आराम मिलता है। 

पेट से जुड़ी बीमारियों में आराम
कब्ज. पेट फूलना, अपच जैसी पाचन की दिक्कतों में हरड़ खाना फायदेमंद होता है। साथ ही हरड़ गैस की समस्या को भी खत्म करती है। हरड़ को इन तरीकों से खाना पेट के लिए फायदेमंद होता है। 

हरड़ का पाउडर
पीली हरड़ को भूनकर उसका पाउडर बनाकर रख लें। रात को सोते वक्त इस पाउडर को गुनगुने पानी के साथ पीने से कब्ज की समस्या से आराम मिलता है। 

-वहीं बच्चों को सर्दी में कफ लगातार बनी है और खत्म नहीं हो रही तो उसके कब्ज को दूर करने के लिए पीली हरड़ के पाउडर को शहद में मिलाकर या पानी में दिया जा सकता है। 

-3 साल से ऊपर के बच्चों को पीली हरड़ को घिसकर इसके थोड़े से पेस्ट को देने से बच्चों में कब्ज के साथ ही भूख ना लगने की समस्या भी खत्म होती है। 

-कब्ज के साथ अपच, ब्लॉटिंग जैसी समस्याओं को खत्म करना है तो काली छोटी हरड़ को खाना खाने के बाद चूसें। इससे डाइजेशन सही रहता है।

डिस्क्लेमर:  इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव से रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें