अंगूर जितना बड़ा था दिल, मां के गर्भ में ही 90 सेकेंड में एम्स डॉक्टरों ने कर डाली सर्जरी AIIMS doctors perform successful rare operation on grape size heart of fetus in 90 seconds, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थAIIMS doctors perform successful rare operation on grape size heart of fetus in 90 seconds

अंगूर जितना बड़ा था दिल, मां के गर्भ में ही 90 सेकेंड में एम्स डॉक्टरों ने कर डाली सर्जरी

अंगूर जितना बड़ा था दिल, मां के गर्भ में ही 90 सेकेंड में एम्स डॉक्टरों ने कर डाली सर्जरी अंगूर जितना बड़ा था दिल, मां के गर्भ में ही 90 सेकेंड में एम्स डॉक्टरों ने कर डाली सर्जरी

manju लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 02:28 PM
share Share
Follow Us on
अंगूर जितना बड़ा था दिल, मां के गर्भ में ही 90 सेकेंड में एम्स डॉक्टरों ने कर डाली सर्जरी

डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। हाल ही में हुई एक घटना ने इस बात पर एक बार फिर मुहार लगा दी है। बता दें, दिल्ली एम्स में भर्ती 28 वर्षीय गर्भवती महिला पिछली 3 प्रेगनेंसी लॉस के बाद अस्पताल में भर्ती करवाई गई थी। जहां डॉक्टर्स ने बच्चे की हार्ट कंडिशन को देखते हुए एक दुर्लभ सर्जरी का प्रस्ताव माता-पिता के आगे रखा। कपल गर्भावस्था को जारी रखना चाहता था, बच्चे के जीवन के लिए वे दोनों इस सर्जरी के लिए तैयार हो गए। 

इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और फेटल मेडिसिन स्पेशलिस्ट की टीम ने यह सफल प्रक्रिया कार्डियोथोरेसिक साइंसेज सेंटर, एम्स में की गई थी। इस सर्जरी की खासियत यह थी कि डॉक्टर्स ने बच्चे की जान बचाने के लिए मां के गर्भ में ही अंगूर के आकार के बच्चे के दिल में सफल बैलून डाइलेशन किया। हालांकि 90 सेकंड की इस दुर्लभ प्रक्रिया के बाद बच्चा और मां दोनों ठीक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।