Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थkissing can be harmful for health know how 7 diseases including cancer get easily to sick you

सेहत बिगाड़ सकता है एक किस, सांसों से जुड़ी बीमारी से लेकर हो सकता है कैंसर

Side Effects Of Kissing: प्यार का इजहार करने के लिए लिप टू लिप किस करना कपल के बीच कॉमन है। लेकिन ये किस आपको कैंसर जैसी जानलेवी बीमारी भी दे सकता है। जानें किस से होने वाली बीमारियां।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
सेहत बिगाड़ सकता है एक किस, सांसों से जुड़ी बीमारी से लेकर हो सकता है कैंसर

प्यार का इजहार करने के लिए किस का काफी खास रोल होता है। लेकिन अगर आप पार्टनर बदलते रहते हैं तो ये किस आपकी सेहत के लिए जानलेवा भी हो सकता है। किस करना ना केवल सेहत के लिए हानिकारक है बल्कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी दे देता है। जानें कैसे किस करना हेल्थ के लिए हार्मफुल है।

किस से हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

रिस्पायरेटरी वायरस

सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी सांस से जुड़ी बीमारियां तो इंफेक्टेड इंसान के पास जाने और उसके सामान को इस्तेमाल करने से हो सकती है। अगर किसी इंसान को कोल्ड, फ्लू या मीसल्स जैसे वायरस हैं और उसे किस कर लेते हैं तो ये आपके बॉडी में बहुत आसानी से ट्रांसफर होकर बीमार बना देते हैं।

मसूड़ों की बीमारी

अब आप कहेंगे कि मसूड़ों की बीमारी तो नहीं फैलती। लेकिन जब आप किसी को डीप किस करते हैं तो मसूड़ों को खराब करने वाले बैक्टीरिया ट्रांसफर हो जाते हैं और आपके दांतों और मसूड़ों में भी लगना शुरू हो जाते हैं। इसीलिए किस से पहले और बाद में दांतों के साथ मुंह की सफाई जरूरी होती है।

गले का कैंसर

डीप किस की वजह से गले का कैंसर होने का भी खतरा रहता है। अगर किसी इंसान के कई पार्टनर के साथ ओरल सेक्स किया है और ह्यूमन पेपिलोमा वायरस उसके गले या जीभ पर मौजूद हैं तो ऐसे इंसान को किस करने पर ये ट्रांसफर हो जाते हैं और गले के कैंसर का खतरा बन जाता है।

मेनिन्जाइटिस

किस की वजह से फैलने वाला ये मुख्य बैक्टीरिया है। मेनिन्जाइटिस की वजह से बुखार, सिरदर्द, गर्दन में जकड़न जैसी समस्या होने लगती है।

सिफलिस

कोई इंसान को कई सारे पार्टनर के साथ सेक्सुअल एक्टिव रहता है तो ऐसे इंसान को किस करने पर सिफलिस जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

हर्पीज

हर्पीज की समस्या किस करने से ही फैलती है। जिसकी वजह से मुंह के आसपास कोल्ड सोर की प्रॉब्लम हो सकती है।

इंफ्लूएंजा

इंफ्लूएंजा वायरस की चपेट में आने का कारण किसी ऐसे इंसान जिसको इंफ्लूएंजा का वायरस है, उसके लार या म्यूकस के संपंर्क में आ जाए। अगर किसी इंसान को इंफ्लूएंजा का वायरस है तो किस करने से ये बड़े ही आसानी से फैल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें