Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थfode funsi ka asardar gharelu ilaj 2 best home remedies to instant relief from boils

बारिश के मौसम में फोड़े-फुन्सी हो जाएं तो ये उपाय झट से दिलाएगा राहत

Boils On Skin: बारिश के मौसम में अक्सर फोड़े और फुन्सी निकल आती हैं तो इसके लिए असरदार घरेलू उपाय अपना सकते हैं। जानें क्या है वो उपाय।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

बारिश के मौसम में फंगल और बैक्टीरिया पनपने के चांस बढ़ जाते हैं। गीले कपड़े और चारों तरफ फैली चिपचिप स्किन पर भी असर दिखाती है। नमी की वजह से स्किन पर भी पसीना और ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। जिसकी वजह से गंदगी और प्रदूषण ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं और कई बार लोगों को फोड़े, फुन्सी निकलना शुरू हो जाती है। इन फोड़े और फुन्सी में हल्के पीले रंग का लिक्विड या पस भरा होता है। जो बेहद दर्दनाक होता है और कई बार ये ज्यादा दिनों तक ठीक नहीं होता। अगर स्किन पर फोड़े और फुन्सी बारिश में हो जाते हैं तो इस घरेलू नुस्खों से ठीक किया जा सकता है।

फोड़े-फुन्सी ठीक करने का सरल घरेलू तरीका

बारिश में हाथ, पैर, बगल, जांघ या शरीर के बाहरी हिस्से पर फोड़े या फुन्सी हो गई हैं तो इसे ठीक करने के लिए बहुत आसान सा घरेलू उपाय अपनाएं। ये फोड़ों से पस को बाहर निकालकर सुखाने में मदद करता है।

गाय के शुद्ध देसी घी और हल्दी को मिलाकर लेप तैयार कर लें। इस लेप को फोड़े या फुन्सी के ऊपर लगाएं। एक ही रात में पस बाहर निकलने में मदद मिलेगी। लेकिन इस लेप को कम से कम दो से तीन दिन लगाएं। जिससे कि पस और फोड़े को सूखने में मदद मिले। साथ ही स्किन पर धब्बे भी ना रह जाएं।

दूसरा उपाय भी काफी सरल है और छोटे फोड़े और फुन्सी पर असर करता है। जैसे ही फोड़े की शुरुआत हो वैसे ही गाय के शुद्ध देसी घी को हल्का सा गर्म कर फोड़े के ऊपर लगा दें। कम से कम दो बार दिन में लगाएं और एक से दो दिन में ही फोड़े खत्म हो जाएंगे और दर्द से भी आराम मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें