Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थeffective ayurvedic home remedy cardamom clove to get relief from cough sore throat mucus cold

सर्दियों में खांसी-बलगम से आराम चाहिए तो खाएं लौंग-इलायची का पाउडर

Ayurvedic Remedy For Cough Cold: सर्दियों में बलगम, खांसी से राहत पानी है तो आयुर्वेदिक रेमेडी को अपनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 07:04 AM
share Share

सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी सिस्टम काफी सारे लोगों का कमजोर हो जाता है। जिसकी वजह से सर्दी, जुकाम, खांसी जकड़ लेती है। एक बार जुकाम ठीक भी हो जाए तो लेकिन बलगम, खांसी आासानी से नहीं जाती है। बलगम और खांसी से परेशान रहते हैं पूरी सर्दी तो इस बार खाएं ये खास तरह का आयुर्वेदिक पाउडर। जिसे खाने से पूरी सर्दी गले की खराश और खांसी से बचे रहेंगे।

खाएं लौंग और इलायची का पाउडर

खांसी और कफ से बचना चाहते हैं तो रोजाना लौंग और इलायची का पाउडर बनाकर खाएं। लौंग और छोटी इलायची की बराबर मात्रा लेकर तवे पर भुन लें। ध्यान रहे कि इलायची छिलका सहित हो। इसके बाद ग्राइंडर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। बस इस लौंग इलायची के पाउडर को छोड़ी सी मात्रा में शहद मिलाकर रोजाना चाटें। सर्दियों में रोजाना चने के बराबर इस पाउडर की मात्रा को सुबह-शाम लेने से शरीर में बलगम नहीं बनती और सर्दी-गर्मी से जुकाम नहीं होता।

लौंग है खांसी इलाज

लौंग में कई सारे कंपाउंड हैं जो खांसी को कम करने में मदद करते हैं। फ्लेवेनॉएड्स, हिड्रोक्सीफेनिल प्रोपेंस, यूजेनॉल, गैलिक एसिड, कैफिक एसिड और क्वेरेसेटिन जैसे कंपाउड खांसी को कम करते हैं।

इलाचयी से कफ में मिलेगी राहत

सर्दियों में शरीर में कफ की समस्या बढ़ जाती है। जिससे खांसी और सांस लेने में भी तकलीफ होती है। छोटी हरी इलायची में एक्टिव इंग्रीडिएट सीनोल होता है जो एंटी माइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक का काम करता है। जिससे किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है। रोजाना इन दोनों की चीज के पाउडर को शहद में मिलाकर पीना आयुर्वेद का नुस्खा है जो खांसी और बलगम से राहत देने में मदद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें