Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थBurning sensation in the soles of feet home remedies

गर्मियों में होने लगती है पैर के तलवों में जलन, ये घरेलू नुस्खे दे सकते हैं राहत

  • गर्मियों के मौसम में अक्सर पैरों के तलवों में जलन की समस्या होती है।इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण तेज गर्मी होती है। जलन की वजह से लोगों को चलने-फिरने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिनसे आपको जलन से तुरंत राहत मिल जाएगी।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 June 2024 03:59 PM
share Share

गर्मियों का मौसम आता नहीं कि सौ तरह की परेशानियां भी अपने साथ लाता है। कड़ी धूप के चलते बाहर घूमना तो जंग से कम नहीं मालूम पड़ता। सारा शरीर गर्मी के मारे झुलस जाता है। ऐसे में कुछ लोग अपने पैरों के तलवों में भी जलन महसूस करते हैं। कई बार तो ये परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि रात को सोते समय भी सारा ध्यान वहीं टिका रहता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो परेशान होने की जरूरत बिलकुल नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपको तुरंत राहत मिलेगी। और हां ध्यान रहे अगर यह समस्या फिर भी ठीक नहीं होती है तो डॉक्टर को दिखाना न भूलें।

बर्फ से सिकाई दिलाएगी राहत

तलवों की जलन को कम करने का सबसे आसान और असरदार तरीका बर्फ से सिकाई करना है। इसके लिए आपको एक बाल्टी में ठंडा पानी भर लेना है जिसमें आप कुछ बर्फ के टुकड़ों को भी डाल सकते हैं। अब अपने पैरों को लगभग 20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। बीच बीच में अपने हाथों से आप तलवों पर बर्फ भी रगड़ सकते हैं। ऐसा करने से जलन वाली जगह पर तुरंत राहत मिलती है।

मुल्तानी मिट्टी का लेप है जादुई

गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी किसी जादू से कम नहीं। गर्मी से चेहरे का निखार खो गया हो या बालों की चमक चली गई हो सबमें ही मुल्तानी मिट्टी अपना कमाल दिखाती है। तलवों में जलन हो तो मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर अपने पैरों पर कुछ देर के लिए लगा लें। इसके ठंडक देने वाले गुण तुरंत राहत पहुंचाने का काम करेंगे।

यहां भी चलेगा एलोवेरा का जादू

एलोवेरा में कितने गुण है इसकी लिस्ट बनाना तो लगभग नामुमकिन है। स्किन से जुड़ी कोई भी दिक्कत हो तो बेझिझक एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। तलवों की जलन के लिए भी यह बड़ा कारगर है। इसके लिए आपको एलोवेरा और नींबू का मिक्सर तैयार करना है। अब इस मिक्सचर को लगभग 20 मिनट के लिए अपने पैरों पर लगा छोड़ दें। आप देखेंगे कि कुछ ही देर में आपको जलन से राहत मिल जायेगी।

सरसों का तेल भी किसी से कम नहीं

आपकी रसोई में रखा साधारण सा दिखने वाला सरसों का तेल भी किसी से कम नहीं है। देखा जाए तो यह अब तक का सबसे आसान और असरदार उपाय है। इसके लिए बस आपको सरसों के तेल से अपने तलवों की मालिश करनी है। कोशिश करें कि रोजाना सोने से पहले अपने तलवों पर पांच मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से ना केवल आपको जलन से राहत मिलेगी बल्कि आगे भी ऐसी समस्या नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें