Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थBad smell of urine can be a sign of these serious health conditions

पेशाब में आ रही तेज बदबू को ना करें नजरअंदाज, हो सकता है इन 5 गंभीर बीमारियों का खतरा!

अगर आपके पेशाब में अचानक से तेज और असामान्य सी गंध आ रही है तो आपको इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये शरीर में पनप रही इन 5 बीमारियों का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको डॉक्टर से सही समय सलाह लेना जरूरी है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on

शरीर में पनप रही किसी भी बीमारी का संकेत हमारा बॉडी अलग-अलग तरह से देती है। बॉडी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो इसका पता यूरिन यानी पेशाब में हुए बदलाव को देखकर भी लगाया जा सकता है। महज पेशाब का रंग ही नहीं बल्कि इसकी गंध भी शरीर में पनप रही बीमारीयों का संकेत हो सकती है। पेशाब से नॉर्मल गंध आना तो सामान्य है लेकिन अगर अचानक से इसमें तेज बदबू या कोई असामान्य सी गंध आना शुरू हो गई है तो आपको इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। दरअसल ये बदलाव शरीर में पनप रहीं कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको सही समय पर डॉक्टर की सलाह लेना भी जरूरी है। तो चलिए आज जानते हैं पेशाब में आ रही बदबू के कारणों के बारे में।

हो सकता है डायबिटीज का संकेत

शुगर की बीमारी होने पर भी हमारा शरीर ऐसे छोटे-छोटे संकेत देता है जिन्हें हम आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं। पेशाब से तेज बदबूदार गंध आना भी, डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है। दरअसल जब ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है तो पेशाब से बहुत ही स्ट्रांग सी बदबू आने लगती है। खासतौर से अगर किसी फल जैसी या मीठी से गंध उठ रही है, तो चांस हैं कि आपका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

महिलाओं में यूटीआई का हो सकता है खतरा

यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन एक तरह का बैक्टिरियल इन्फेक्शन है जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक पाया जाता है। मूत्र मार्ग में हुए इस इन्फेक्शन के चलते भी पेशाब से तेज गंध आ सकती है। दरअसल बैक्टीरिया में मौजूद अमोनिया के कारण पेशाब से तेज बदबू आती है। अगर आपको इसके साथ किसी तरह की खुजली, जलन या हल्का दर्द महसूस हो रहा है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

किडनी से जुड़ी किसी बीमारी का हो सकता है संकेत

पेशाब से असामान्य सी गंध उठना किडनी से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। शरीर में टॉक्सिंस की मात्रा बढ़ जाने से यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। कुछ समय बाद ये बढ़ते टॉक्सिंस किडनी के फंक्शंस को भी इंपैक्ट करने लगते हैं। ऐसे में आपको एक बार अपने डॉक्टर को जरूर चेक करा लेना चाहिए। अगर आपको यूरिन की स्मेल के अलावा त्वचा में पीलापन, तेजी से वजन कम होना या खुजली और सूजन जैसी समस्याएं दिख रही हैं तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

महिलाओं में हो सकता है बैक्टीरियल वेजाइनोसिस

बैक्टीरियल वेजाइनोसिस महिलाओं के वेजाइना यानी योनि में होने वाला एक इन्फेक्शन है। इसमें भी पेशाब से तेज बदबू आने की समस्या हो सकती है। यह आमतौर पर वेजाइना में मौजूद नेचुरल बैक्टीरिया के बढ़ने पर होता है। इसके साथ अगर आपको वेजाइना में खुजली, जलन, पेशाब करते समय दर्द या किसी तरह का डिस्चार्ज देखने को मिल रहा है तो आपको अपने गाइनकोलॉजिस्ट से एक बार जरूर सलाह लेनी चाहिए।

लीवर से संबंधित परेशानियां

लीवर में आ रही किसी भी परेशानी का संकेत पेशाब और मल में देखने को मिल जाता है। ऐसे में पेशाब से अचानक तेज बदबू आना लीवर से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। दरअसल ये तेज बदबू पेशाब में बढ़ रहे टॉक्सिन की ओर इशारा करती है। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब लीवर इन टॉक्सिंस को तोड़ने में असमर्थ होता है। इस दौरान पेशाब में तेज बदबू आने के साथ-साथ इसके रंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें