Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थagastya flower tree benefits for many diseases migraine to digestion know how to use agathi ayurvedic herb

आयुर्वेद में दवा की तरह इस्तेमाल होता है अगस्त्य का पेड़, फूल से लेकर पत्तियां होती है फायदेमंद

Agastya flower benefits: अगस्त्य के सफेद फूलों की टेस्टी पकौड़ी बनकर तैयार होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पेड़ से लेकर पत्तियां और फूल कितना फायदेमंद होता है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on

अगस्त्य के फूल के बारे में काफी सारे लोगों को जानकारी नहीं है। सर्दी के दिनों में उगने वाले ये फूल सफेद, गुलाबी रंग के होते हैं। जिनसे कई तरह के खाने की चीजों को बनाया जाता है। आमतौर पर अगस्त्य के फूल के पकौड़े जिसे बचका भी कहते हैं। काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। लेकिन साथ ही इस फूल से अचार, सब्जी और गुलकंद भी बनता है। स्वादिष्ट पकवान में बनाने में इसका इस्तेमाल करने की वजह अगस्त्य के फूल का फायदेमंद होना है। दरअसल अगस्त्य के फूल, पेड़ से लेकर पत्ती तक सबकुछ बेहद फायदेमंद होती है। कई तरह की बीमारियों में इसकी पत्तियों, फूल, छाल का काढ़ा बनाकर पिया जाता है। जानें अगस्त्य के फूल से होने वाले फायदे।

सर्दी-खांसी में आराम

ठंड के महीने में सर्दी-खांसी बार-बार परेशान कर रही है तो अगस्त्य की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से आराम मिलता है।

सिर दर्द में राहत

सिर दर्द या जिन लोगों को माइग्रेन की शिकायत रहती है उनके लिए अगस्त्य के फूल फायेदमंद होते हैं। आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक सिर दर्द में अगस्त्य के फूलों के रस को नाक में दो से तीन बूंद डालने से माइग्रेन में राहत मिलती है।

पेट दर्द में अगस्त्य के फूल

ज्यादा स्पाइसी खाने से पेट में गैस और दर्द जैसी समस्या होने पर अगस्त के पेड़ की छाल से बने काढ़े को पीने से आराम मिलता है।

ल्यूकोरिया में फायदेमंद

महिलाओं को होने वाली सफेद पानी की समस्या, जिसे ल्यूकोरिया भी कहते हैं। इस समस्या में अगस्त्य के पत्तों को पीसकर रस में शहद मिलाकर पीने से फायदा मिलता है। साथ ही प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली में भी राहत मिलती है।

गठिया जैसी समस्या में आराम

अगस्त्य के पत्तियों की मदद से गठिया के दर्द में आराम मिलता है। इन पत्तियों को पीसकर लगाने से आर्थराइटिस की समस्या में राहत मिलती है।

किडनी, लीवर के लिए फायदेमंद

अगस्त्य को अगाठी के नाम से भी जानते हैं। इसमे लीवर और किडनी को प्रोटेक्ट करने के भी प्रॉपर्टीज होती है। किडनी में हो रही इंफ्लेमेंशन और किडनी फंक्शन को इंप्रूव करने में अग्स्त्य के फूल हेल्प करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें