Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा, इस दिन भक्तिमय मैसेज के जरिए दें शुभकामनाए
- नवरात्रि के त्योहार में देवी के नौ अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। इस दिन की शुभकामनाएं देने के लिए यहां से देखिए बेस्ट मैसेज।
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। कहते हैं कि मां की उपासना से जीवन में सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है। इसके अलावा ये भी माना जाता है कि इनकी कृपा से संतान संबंधि हर कष्ट से मुक्ति मिलती है। मां स्कंदमाता कमल और शेर के आसन पर विराजमान रहती हैं। नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं देने के लिए यहां से देखिए बेस्ट मैसेज। ये मैसेज आप अपने स्टेटस पर भी लगा सकते है। देखिए बेस्ट मैसेज-
ॐ देवी स्कन्दमातायै नम:
जय माता दी
स्कंदमाता आपके जीवन में खुशहाली लाएं।
जय मां स्कंदमाता, नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली,
मां स्कंदमाता आपके घर लाएं खुशहाली।
जय मां स्कंदमाता, नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
मां स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं
संतान पर कभी कोई संकट न आए
मुसीबत नियां आंखे चुराएं
जय मां स्कंदमाता, नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
श्रद्धा के फूल उन्हें चढ़ा देंगे।
जय मां स्कंदमाता, नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
जय मां स्कंदमाता, नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियां लाएं,
मुसीबत और परेशानियां आंखे चुराएं।
जय मां स्कंदमाता, नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
क्या है पापी क्या है घमंडी
मां के दर पर सभी शीश झुकाते हैं।
मिलता है चैन तेरे दर पर मैया,
झोली भरके सभी है जाते।
जय मां स्कंदमाता, नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।