Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Fun Games Ideas For Christmas party at home everyone will enjoy

घर पर हो रही क्रिसमस पार्टी को गेम्स के साथ बनाएं मजेदार, हर किसी को आ जाएगा मजा

  • 25 दिसंबर की शाम घर पर पार्टी करने की प्लानिंग कर रही हैं तो इसे मजेदार बनाने के लिए कुछ गेम्स प्लान करें। यहां हम क्रिसमस के लिए कुछ फन गेम्स बता रहे हैं जो वाकई में पार्टी को मजेदार बना देंगे।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

साल का आखिरी त्योहार क्रिसमस खुशियों का त्योहार है। वैसे तो पूरे हफ्ते इस त्योहार की धूम रहती है, लेकिन 24 दिसंबर की शाम से हर कोई इसे सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करता है। वैसे तो ये ईसाई धर्म का पालन करने वालों का पर्व है, लेकिन हर धर्म के लोग इस त्योहार को मनाना पसंद करते हैं। इस दिन ज्यादातर लोग घर पर पार्टीज प्लान करते हैं। अगर आप भी घर पर पार्टी करना चाहते हैं तो इसे मजेदार बनाने के लिए कुछ गेम्स को शामिल करें। यहां हम कुछ बेहद मजेदार गेम्स बता रहे हैं, जानिए।

1) पास द पार्सल

ये एक मजेदार गेम है जिसमें म्यूकि बजने के दौरान गिफ्ट को इधर-उधर करना होता है। इसे खिलाने के लिए एक गिफ्ट को लें और फिर इसे कई सारे गिफ्ट पेपर के साथ रैप कर दें। इस गेम को खिलाने के लिए सभी को एक सर्कल में बिठाएं और फिर एक म्यूजिक बजाएं। अब सर्कल में गिफ्ट दें और सभी को गिफ्ट पास करने के लिए कहें। फिर गाने को तब बंद करें जब किसी को इसकी उम्मीद न हो। संगीत के बंद होने पर जिसके पास पार्सल हो वह कागज की एक लेयर खोलेगा। फिर उसे सर्कल से बाहर निकालें और गेम को आगे बढ़ाएं। ये गेम तब तक जारी रहेगा जब तक अंत में गिफ्ट पुरस्कार पूरी तरह से खुल नहीं जाता और जो भी इसे खोलता है वह जीत जाता है।

2) धुन को पहचानें

यह क्लासिक गेम क्रिसमस पार्टी के लिए एकदम सही है। इस गेम को खिलाने के लिए फेमस क्रिसमस गीत को कुछ सेकंड के लिए बजाएं और फिर अपने मेहमानों से उस धुन के नाम को पहचानने के लिए कहें। जो सबसे ज्यादा धुन पहचान लेगा वह इस गेम को जीत जाएगा। इस गेम के लिए आप अपनी पसंद की प्लेलिस्ट बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रिसमस के लिए यहां बताए आइडियाज में से चुनें बेस्ट थीम, पार्टी की खूब होगी तारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें