Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़5 Best theme Ideas For wonderful Christmas Party

क्रिसमस के लिए यहां बताए आइडियाज में से चुनें बेस्ट थीम, जबरदस्त पार्टी की खूब होगी तारीफ

  • 25 दिसंबर के दिन ज्यादातर लोग घर पर पार्टी का आयोजन करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेस्ट थीम आइडियाज जो आपके खूब काम आएंगे।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

25 दिसंबर साल का सबसे बड़ा दिन है और इसी दिन ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन को क्रिसमस कहा जाता है। ये साल का आखिरी त्योहार है। क्रिसमस वाले हफ्ते को हैपी वीक कहते हैं। कहा जाता है कि ये त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है। जी हां, इस दिन से पहले एक दूसरे को गिफ्ट देने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। कुछ लोग तो एक दूसरे के लिए सीक्रेट सांता बनते हैं और गिफ्ट भी देते हैं। इस दौरान अधिकतर लोग अपने घर पर पार्टी का आयोजन करते हैं। अगर आप भी इस दिन पार्टी करने वाले हैं तो यहां हम कुछ बेस्ट थीम आइडियाज बता रहे हैं। देखिए-

1) बदसूरत स्वेटर क्रिसमस पार्टी- इस पार्टी के लिए हर किसी को एक बदसूरत स्वेटर पहनने को कहें। इस तरह की थीम में हर व्यक्ति को अपनी अलमारी के पीछे छिपे सबसे पुराने-बुने स्वेटर को पहनने को कहें। इस थीम में जो सबसे बदसूरत, सबसे क्रिएटिव स्वेटर को पहनकर आए उसे एक छोटा तोहफा दें।

2) क्रिसमस मूवी पार्टी- क्रिसमस फिल्में एक शानदार पार्टी थीम बनाती हैं। इसके लिए पूरे दिन, हॉलिडे मूवी मैराथन होस्ट करें या फिर अपनी पसंदीदा फिल्म को दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दोबारा देखने का प्लान बनाएं।

3) क्रिसमस ट्री डेकोरेशन पार्टी- इस तरह की पार्टी के लिए दोस्तों और परिवार को आमंत्रित करें। इस तरह की थीम में सांता टोपियां पहनें और पार्टी के दौरान हर किसी को क्रिसमस ट्री के लिए कुछ न कुछ बनाने को कहें और फिर बाद में इन आइटम्स को एक दूसरे को गिफ्ट करें।

4) क्रिसमस पजामा पार्टी- क्रिसमस पजामा पार्टी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। एक आरामदायक पार्टी करना चाहते हैं तो इस तरह के आउटफिट को पहन सकते हैं। कोशिश करें की आप क्रिसमस थीम से जुड़े पजामा और स्वेटर को कैरी करें।

5) क्रिसमस कराओके- कुछ बेहतरीन हिट्स सॉन्ग की प्लेलिस्ट बनाकर तैयार करें और मेहमानों को गाने का मौका दें। जिसका गाना सभी को पसंद आए उसे इनाम दें। इनाम के तौर पर आप कुछ चॉकलेट दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रिसमस पार्टी को यादगार बना सकता है टूटी फ्रूटी केक, खाकर बड़ों को याद आएगा बचप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें