Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाThree ways to make perfect village like Litti on gas for that roasted flavor

गैस पर बनाएं गांव जैसा लिट्टी चोखा, इन 3 तरीकों से आएगा बिल्कुल आंच वाला स्वाद

  • घर पर ही बिल्कुल गांव जैसा लिट्टी चोखा बनाना है तो ये तरीके आपके बड़े काम आ सकते हैं। इनकी मदद से आप गैस पर ही स्वादिष्ट लिट्टी बनाकर तैयार कर सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on

लिट्टी चोखा यूं तो बिहार की एक फेमस डिश है लेकिन इसके स्वाद ने सबको ऐसा दीवाना बनाया है कि आज देश-विदेश हर जगह आपको लिट्टी का मजा मिल जाएगा। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी होती है। इसे गेहूं के आटे में सत्तू की चटपटी फ्लेवरफुल फिलिंग भर कर बनाया जाता है। सर्दियों में तो गरमा-गरम लिट्टी खाने का मजा जैसे दोगुना हो जाता है। गांवों में तो उपलों और लकड़ियों की आंच पर सेंककर लिट्टी बनाई जाती है जिसका रोस्टेड स्वाद बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। शहरों में रहने वालों की अक्सर यही शिकायत होती है कि लिट्टी तो वो बना लेते हैं लेकिन वो गांव वाला स्वाद भला कहां से लाएं। तो चलिए आज आपको गैस पर ही वो आंच वाला स्वाद लेने की ट्रिक बताते हैं।

ग्रिल रैक का करें इस्तेमाल

गैस पर ही रोस्टेड स्वाद वाली लिट्टी बनाने के लिए सबसे आसान तरीका यही है कि आप ग्रिल रैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए गैस की आंच धीमी करें और उसपर एक ग्रिल रैक रखें। ये आपको बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगी। अब धीमी आंच पर लिट्टी को लगभग पांच से आठ मिनट के लिए पकाएं। इनके किनारों को भी अच्छी तरह रोस्ट कर लें। इसके लिए लिट्टी को एक खास एंगल पर पकाएं। चिमटे की मदद से आप लिट्टी को चारों तरफ से अच्छी तरह पका सकते हैं। जब ये पक जाएं तो गरमा-गरम लिट्टी के ऊपर देसी घी डालकर सर्व करें।

कुकर में बनाएं गांव जैसी लिट्टी

जी हां, आप लिट्टी बनाने के लिए प्रेशर कुकर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले गैस पर एक प्रेशर कुकर गर्म होने के लिए रखें। जब कुकर गर्म हो जाए तो इसके अंदर ब्रश या चम्मच की मदद से अच्छी तरह तेल लगा दें। कुकर की सीटी और गैस्केट (रबड़) दोनों को निकाल दें। अब एक-एक कर के लिट्टियों को कुकर में रख दें। ध्यान रखें कि कोई लिट्टी आपस में ना चिपके। अब कुकर की लिड को बंद कर दें। शुरू में गैस की फ्लेम को धीमा ही रखें।

चार से पांच मिनट के बाद कुकर का ढक्कन खोलें और लिट्टी को दूसरी साइड से पकने के लिए पलट दें। इसके बाद मीडियम आंच पर इन्हें लगभग 20-25 मिनट के लिए पकने दें। बीच-बीच में कुकर को हाथों से पकड़ाकर हिलाते भी रहें ताकि लिट्टी हर तरह से पक जाएं। जब लिट्टी में क्रैक्स पड़ने लगें तो समझ जाएं ये पूरी पाक गई गई हैं और इन्हें निकाल लें।

तवे पर भी बना सकती हैं लिट्टी

लिट्टी बनाने के लिए आप तवे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक भागौने में पानी गर्म होने के लिए रखें। जब पानी खौलने लगे तो इसमें एक-एक कर के सारी लिट्टियां डाल दें। लगभग पांच मिनट की लिए लिट्टियों को इसी तरह पका लें। इससे लिट्टी काफी क्रिस्पी बनेंगी। अब इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें। गैस पर तवा चढ़ाएं और उसे गर्म होने दें। अब सभी लिट्टियों को तवे पर रखें और उन्हें पका लें। बीच बीच में उन्हें पलटती भी रहें ताकि वो चारों तरफ से पक जाएं। आप इस दौरान थोड़े देसी घी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इससे लिट्टी अच्छी तरह पकेंगी और उनका स्वाद भी बढ़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें