Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाnavratri recipe how to make sabudana vada without break in oil bina fate kaise banaye sabudana tikki

Navratri Recipe: साबुदाना वड़ा बनाते वक्त तेल में फट जाता है तो अपनाएं ये ट्रिक

Cooking tips: फलाहार में साबुदाना का वड़ा तेल में डालते ही फट जाता है तो बस इन ट्रिक्स को फॉलो करें। सारे साबुदाना वड़ा बिल्कुल क्रिस्पी निकलेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

क्रिस्पी साबुदाने की टिक्की या वड़ा तो लगभग हर किसी को पसंद आता है। लेकिन ज्यादातर लोग इसे बनाने का सही तरीका नहीं जानते। तभी तो तेल में जाते ही ये फट जाते हैं। अगर आपके साबुदाने की टिक्की या वड़ा भी तेल में फट जाते हैं और ठीक तरीके से नहीं पकते हैं। तो तेल में पकाने से पहले इन टिप्स को फॉलो करें। जिसकी मदद से फटाफट और क्रिस्पी साबुदाना का वड़ा बनकर तैयार होगा।

साबुदाने की टिक्की या वड़ा बनाने समय इन कुकिंग टिप्स को जरूर फॉलो करें

-साबुदाने को अच्छी तरह से धुलने के बाद भिगोएं। साबुदाने में उतनी ही मात्रा में पानी डालें, जिससे कि भीगने के बाद साबुदाना पानी को पूरी तरह से सोख लें।

-भीगे साबुदाने को एक बार हाथों से दबाकर चेक कर लें कि ये पूरी तरह से नम हो गए हैं या नहीं। अगर कड़े साबुदाने हैं तो इसका मतलब कि ठीक तरीके से फूले नही हैं।

-साबुदाने की टिक्की को फटने से बचाने के लिए उसमे मूंगफली को क्रश करके डालें।

-साथ ही सिंघाड़ा या कूट्टू का आटा मिलाएं।

-साबुदाना वड़ा बनाने के लिए हमेशा ठंडे उबले आलूओं का इस्तेमाल करें। इससे मिक्सचर में नमी नहीं पहुंचती।

-जब भी तेल में साबुदाने की टिक्की को डालें तो उसे तब तक मध्यम तेज आंच पर पकने दें जब तक कि तेल से बुलबुले निकलना बंद ना हो जाएं। जब तेल के बुलबुले शांत हो जाएंगे तभी टिक्की को पलटना है।

-एक तरफ अच्छी तरह से सिंकने के बाद ही साबुदाना टिक्की को दूसरी तरफ पलटना चाहिए। इससे एक भी साबुदाने की टिक्की या वड़ा फटता नहीं है।

-ध्यान रहे कि जब भी साबुदाना वड़ा का मिक्सचर बनाएं तो बिल्कुल सूखा होना चाहिए और हाथ में नहीं चिपकना चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें