Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाKitchen Tricks Use Hot water in these 5 different ways

रसोई के कई कामों को चुटकियों में निपटा सकता है गर्म पानी, इन 5 तरह से करें यूज

  • गर्म पानी को पीने से शरीर के टॉक्सीन साफ हो जाते हैं। इतना ही नहीं इस तरह के पानी के इस्तेमाल से कई कामों को निपटाया जा सकता है। देखिए, कैसे-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 08:00 AM
share Share

गर्मा पानी पीने से पेट साफ होता है। कहते हैं कि ये शरीर से टॉक्सिन को भी बाहर निकालने में मदद करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल किचन में और भी कई कामों में हो सकता है। यहां कुछ ऐसी किचन ट्रिक्स बता रहे हैं जो गर्म पानी से चुटकियों में पूरी हो जाएंगी। जानिए गर्म पानी किचन में इस्तेमाल करने के 5 तरीके-

1) नए बर्तन जैसे स्टील की कटोरी, चम्मच, प्लेट आदि में कागज का टैग लगा होता है और वो जम जाता है। कई बार रगड़ने पर भी वो नहीं निकलता है। ऐसे में अगर आपको ये जल्दी से निकालना है तो बहुत गर्म पानी में थोड़ी देर इसे डुबोकर रख दीजिए। स्टीकर आसानी से निकल जाएगा।

2) फ्रिज में रखे मक्खन को आसानी से निकालने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। उस चाकू को गर्म पानी में डालें, जिससे मक्खन निकालना है। अब मक्खन निकालें। पानी में चाकू हल्का गर्म होने के कारण मक्खन आसानी से निकल जाएगा।

3) अगर आपके किचन काउंटर, खिड़की, गैस आदि पर तेल के दाग लगे हैं, तो गर्म पानी में 1 चम्मच अमोनिया मिलाकर इस्तेमाल करें। आपका किचन काउंटर चमक उठेगा और साथ ही साथ किचन काउंटर पर जमा मैल, गंदगी और बदबू भी निकल जाएगी।

4) अगर किचन सिंक जाम हो गया है तो उसे भी गर्म पानी से ठीक करें। बहुत गर्म पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाकर सिंक में डालें। जो भी चीजें जमी हुई हैं वो पाइप से आसानी से निकल जाएंगी और आपका सिंक ठीक हो जाएगा।

5) आप गर्म पानी का इस्तेमाल खाने का दाग हटाने के लिए भी कर सकती हैं। एक चम्मच अमोनिया को गर्म पानी के साथ मिलाएं और खाने के दाग के ऊपर डालकर उसे साफ करें। अगर कपड़े रंगीन हैं, तो अमोनिया की जगह नीबू का रस मिलाएं क्योंकि अमोनिया से रंग उड़ भी सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें