Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाcooking tips and tricks for meat how to identify meat is cooked 4 tips to make juicy soft chicken or mutton

मीट का टेस्ट परफेक्ट नहीं आता तो कुकिंग के वक्त रखें इन 4 बातों का ध्यान

Cooking Tips For Meat: मीट या चिकन बनाते वक्त इन 4 कुकिंग टिप्स को आजमाएंगी तो पूरी तरह से पके हुए और सॉफ्ट मीट बनकर तैयार होंगे। जान लें ये आसान कुकिंग टिप्स।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on

मीट खाने के शौकीन लोग अक्सर इसे ढेर सारा पकाना पसंद करते हैं। लेकिन जब भी घर में मीट पकता है तो वो बाहर वाला टेस्ट नहीं आता। या फिर मीट ठीक तरीके से नहीं पक पाता। ऐसे में कुछ कुकिंग टिप्स आपकी मदद करेंगे। जिससे आपके कबाब और ग्रिल्ड मीट बिल्कुल परफेक्ट बनेंगे और उनका स्वाद भी लाजवाब होगा।

मीट के बड़े पीस में लगाएं छोटे कट

जब भी मीट का बड़ा हिस्सा पकाने के लिए या ग्रिल करने के लिए रख रही हैं तो उसमे चाकू की मदद से छोटे-छोटे कट जरूर लगा दें। ऐसा करने से मीट में मसाले का अब्जॉर्प्शन बढ़ जाता है। साथ ही मीट अच्छी तरह से अंदर तक पकता और जल्दी पक जाता है।

मीट मैरिनेट करने के लिए फ्रिज में रखें

जब भी मीट को मसालों की कोटिंग करके आधे-एक घंटे या दो से चार घंटे के लिए मैरिनेट करना है तो फ्रिज में जरूर रखें। फ्रिज में रखने से ना केवल मैरिनेशन आसानी से होगा बल्कि मीट में किसी भी तरह की बैक्टीरियल ग्रोथ नहीं होगी।

कुकिंग फ्लेम का रखें ध्यान

जब भी मीट को ग्रिल कर रही हैं या फिर पका रही हैं तो गैस की फ्लेम यानी आंच का पूरा ध्यान रखें। गैस की फ्लेम हमेशा मीडियम से लो होनी चाहिए। अगर गैस की आंच मीडियम या फिर हाई होगी तो मीट अंदर तक नहीं पकेगा और परफेक्ट टेस्ट नहीं आएगा।

पके हुए मीट की पहचान क्या है

जब मीट ग्रिल करते वक्त या फिर पकाते वक्त अच्छी तरह से कुक हो जाएगा तो मीट से हड्डी अलग होने लगेगी। कबाब या ग्रिल्ड मीट को पहचानने का ये सबसे आसान तरीका है। मीट से हड्डी अलग होने का मतलब है कि वो अच्छी तरह से अंदर तक पूरा कुक हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें