Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसyou should check your pulse rate before going gym workout to reduce heart attack risk during exercise

जिम में एक्सरसाइज शुरू करने से पहले जरूर कर लें ये काम, हार्ट अटैक का रिस्क होगा कम

Fitness Tips: जिम जाकर एक्सरसाइज शुरू करने वाले हैं तो सबसे पहले हार्ट हेल्थ को चेक करना जरूरी है। जिससे कि हार्ट अटैक का रिस्क कम रहे। इस काम में मदद करेगी ये टिप्स।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 10:17 AM
share Share

फिट रहने से ज्यादा लोग पतले होने या फिर बॉडी बनाने के लिए जिम जाते हैं। ये गलती इन दिनों यंग लोगों पर भारी पड़ रही है और लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे। अक्सर लोग सलाह देते हैं कि जिम शुरू करने से पहले हार्ट से जुड़े कई सारे टेस्ट कराना चाहिए। लेकिन असल में बहुत कम लोग ही इन सारे टेस्ट को कराते हैं। ऐसे में कैसे जानें कि आपका हार्ट हेल्दी है और जिम में एक्सरसाइज करने से हार्ट अटैक का रिस्क नहीं होगा। इस काम में मदद करेगी ये सलाह।

चेक करें पल्स रेट

पल्स रेट यानी दिल की धड़कनों की मदद से दिल की सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर आराम के दौरान आपकी पल्स रेट 80 प्रति मिनट रहती है तो पूरी तरह से नॉर्मल है। बस इसी पल्स रेट की मदद से आप जिम में भी हार्ट हेल्थ को चेक कर सकते हैं।

जिम में एक्सरसाइज शुरू करने से पहले चेक करें पल्स रेट

फिट रहने के लिए अगर आपने जिम ज्वाइन किया है तो जिम में सबसे पहले अपनी पल्स रेट चेक करें।

रेस्टिंग पल्स रेट अगर नॉर्मल है तो उसके बाद दस मिनट वॉक करें या जॉगिंग करें।

उसके बाद बढ़ी हुई पल्स रेट को चेक करें।

वॉक या जॉगिंग के फौरन बाद एक मिनट रेस्ट करें और फिर से पल्स रेट चेक करें। पल्स रेट के नॉर्मल रेस्टिंग रेट पर आने में लगने वाला समय ही हार्ट हेल्थ को बताता है। अगर नॉर्मल पल्स रेट आने में समय लगता है और एक मिनट में मात्र 10 या 20 पल्स रेट ही घटी है तो इसका मतलब है कि हार्ट हेल्थ ठीक नही है। ऐसे में फौरन हार्ट चेकअप की जरूरत होती है।

वहीं अगर 30 के लगभग पल्स रेट घटकर नॉर्मल रेस्टिंग पल्स रेट के करीब पहुंच रही है तो ये एवरेज हार्ट हेल्थ की ओर इशारा करता है।

इसलिए जिम में हैवी वर्कआउट और एक्सरसाइज शुरू करने से पहले अपनी पल्स रेट को जरूर चेक कर लें जिससे सही चेकअप की मदद से हार्ट हेल्थ का रिस्क कम किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख