Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसyoga poses to reduce hunchback especially for for desk job People

कूबड़ वाली पीठ ठीक करने में मददगार हैं ये योगासन, रोजाना करने पर दिखेगा फर्क

  • Exercises For Hump Back: लैपटॉप पर काम करते समय अगर आप सही पॉजिशन में न बैठें तो कमर के निचले हिस्से में दर्द और पीठ पर कूबड़ हो सकता है। इससे निपटने के लिए रोजाना ये एक्सरसाइज करें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 03:17 PM
share Share

डेस्क पर झुककर काम करने से ज्यादातर लोगों का पोस्चर खराब हो जाता है। घंटों तक एक ही पॉजिशन में बैठने से कुछ लोगों के कूबड़ तक निकल सकता है। इस समस्या को किफोसिस भी कहा जाता है। ऐसा लंबे समय तक एक ही पॉजिशन में बैठने की वजह से होता है। अगर किसी को भी ये समस्या हो जाए तो एक्सरसाइज करके निपटा जा सकता है। यहां देखिए एक्सरसाइज से कैसे पीठ को सीधा रखें।

बालासन

इस आसान को नियमित तौर पर करने से पीठ को सीधा रखा जा सकता है। इसे करने के लिए वज्रासन में बैठें और फिर अपनी कलाइयों को सीधे अपने कंधों के नीचे रखें। अब अपने माथे को फर्श पर टिकाकर रखें और अपनी बाहों को सामने की तरफ फैलाएं। अपनी रीढ़ और कंधों पर खिंचाव महसूस करें। इस स्थिति में कम से कम 1 मिनट तक बने रहें और गहरी सांस लेते हुए खिंचाव महसूस करें।

शलभासन

इस आसन को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं। इसी के साथ हथेलियों को जांघों के नीचे रखें और सिर, गर्दन और मुंह को सीधा रखें। लंबी गहरी सांस लेते हुए दोनों पैरों को एक साथ ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें। इस पॉजिशन में कुछ देर के लिए रहें और फिर पैरों को नीचे लाएं। सांस छोड़ते हुए पहले जैसी पॉजिशन में लौटें।

कैट-काऊ पोज

पॉजिशन में सुधार लाने और झुकी हुई पीठ को सीधा करने के लिए कैट-काऊ पोज करें। इसे करने के लिए अपने कलाइयां सीधे कंधों के नीचे और घुटने कूल्हों के नीचे रखें। अब सांस लेते हुए अपनी पीठ को झुकाएं, अपने पेट को फर्श की ओर झुकाएं और अपने सिर और टेलबोन ऊपर की ओर उठाएं। अपनी रीढ़ को गोल करते हुए सांस छोड़ें और अब चिन को अपनी छाती से लगाएं और अपनी नाभि को अपनी रीढ़ की ओर खींचें और कैट पोज में आएं। सांसों पर ध्यान देते हुए इसे दोहराएं।

भुजंगासन

इस आसान को करने के लिए मुंह के बल लेट जाएं और अपने हाथों को अपने कंधों के नीचे और अपनी कोहनियों को अपने शरीर के करीब रखें। अब अपनी छाती उठाते समय अपने हाथों को दबाएं, अपनी कोहनियों को मोड़ें और अपने कंधों को अपने कानों से दूर रखें। फिर कोर को टाइट करें और रीढ़ की हड्डी को पीछे की तरफ झुकाएं। कंधे को अपनी पीठ के नीचे खींचें। कुछ देर के लिए इस पॉजिशन में बने रहें और गहरी सांस के साथ खिंचाव महसूस करें।

ये भी पढ़ें:Yoga: किस आसन के साथ करें योग की शुरुआत, जानिए सबसे पहले क्या करें
ये भी पढ़ें:जो लोग नहीं करते हैं योगा वो इन 3 आसनों से करें शुरुआत

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें