Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसmassage on foot points to get relief from back pain cervical pain in shoulder

कमर और गर्दन में रहता है दर्द तो पैर के इन हिस्सों पर करें मसाज, मिलेगा आराम

Massage Point For Back Pain: कमर और गर्दन जैसे हिस्से में दर्द बना रहता है तो पैर के इन प्रेशर प्वाइंट पर मसाज करने से मिलेगी राहत।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
कमर और गर्दन में रहता है दर्द तो पैर के इन हिस्सों पर करें मसाज, मिलेगा आराम

शरीर में कई सारे प्रेशर प्वाइंट होते हैं। इन्हें दबाने से कई सारी तकलीफों में आराम मिलता है। इसलिए एक्यूप्रेशर के जरिए इलाज किए जाते हैं। महिलाओं में कमर का दर्द काफी ज्यादा कॉमन है। वहीं लगातार बैठकर काम करने की वजह से सर्वाइकल होने और कंधे में दर्द काफी सारे लोगों को परेशान करता है। इस तरह के दर्द से निपटने के लिए कई एक्सरसाइज मदद करती है। वहीं अगर आप पैर के इन प्रेशर प्वाइंट की मसाज करते हैं तो भी राहत मिलती है। जानें कौन से प्रेशर प्वाइंट पर मसाज करने से कमर दर्द से राहत मिलेगी।

तलवे के बीच में बना है प्रेशर प्वाइंट

तलवे के साइड पर जहां पर तलवे का आर्क एरिया होता है। ठीक बीचोबीच मसाज प्वाइंट होता है। इस प्वाइंट को दबाने और हल्के हाथों से मसाज करने से कमर दर्द की समस्या में राहत मिल सकती है। दरअसल, ये एरिया सीधे स्पाइन से जुड़ा होता है। इस हिस्से पर अंगूठे और उंगली की मदद से अगर दबाया जाए तो राहत मिलती है।

सर्वाइकल पेन से राहत देगा पैर का प्रेशर प्वाइंट

गर्दन के दर्द से बेहाल रहते हैं तो पैर के अंगूठे और साथ वाली उंगली को मिलाकर साथ में दबाएं। इसे दबाने से गर्दन के दर्द में राहत मिलती है। उंगली और अंगूठे की मदद से पैर के अंगूठे से लेकर तलवों के किनारों पर दबाने और मसाज करने से शरीर में होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें