Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसkamar ko patla karne ke liye exercise malaika arora shares video to tone waist

मलाइका अरोड़ा ने बताया पतली कमर पाने के लिए करें कौन सी एक्सरसाइज, देखें वीडियो

Malaika Arora : मलाइका अरोड़ा ने कमर को स्लिम और फिट बनाने के लिए चार गजब की एक्सरसाइज बताई है। जिसे रोजाना करने से कुछ ही महीनों में फर्क दिखने लगेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

मलाइका अरोड़ा ग्लैमरस लुक ही नहीं बल्कि फिटनेस के लिए भी लोगों की पसंद हैं। 50 की उम्र में मलाइका फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं और हर दिन योगा क्लास जाती है। मलाइका ने स्लिम वेस्ट पाने के लिए लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसे करके आप भी घर में आसानी से अपनी कमर को पतला करने के साथ ही प्रेग्नेंसी के बाद वीक हो चुके कोर मसल्स को मजबूत बना सकती हैं।

एक्सरसाइज 1

सबसे पहले बिल्कुल सीधा खड़े हो जाएं।

हाथों में डम्बल लें और हाथों को बिल्कुल सीधा ऊपर की तरफ उठाएं

अब पैरों को बारी-बारी से घुटने के पास से मोड़ें और लगभग एब्स तक ऊपर लाएं। इस एक्सरसाइज को 3 बार रिपीट करें और एक बार में करीब 40 सेकेंड करें।

एक्सरसाइज 2

दूसरी एक्सरसाइज कमर के घेरे को कम करने में तेजी से मदद करती है।

इसे करने के लिए हाथों में डम्बल लें और इसे एक हाथ से घुमाते हुए दूसरे हाथ से पकड़ें।

इस दौरान बिल्कुल सीधा खड़ा रहें।

इस एक्सरसाइज को भी पूरे 40 सेकंड तक करें। साथ ही 20 सेकेंड का रेस्ट भी लें।

एक्सरसाइज 3

डम्बल को हाथों में लेकर सीधा खड़े हो जाएं और पैरों को फैला लें।

अब बांयी तरफ घुटने के पास पैरों को मोड़ें और हाथों को ऊपर से नीचे की तरफ लें आएं।

एक बार में लेफ्ट और दूसरी बार में राइट करें।

एक्सरसाइज 4

इस एक्सरसाइज को भी खड़े होकर ही करना है।

बस सीधा खड़े हो जाएं और डम्बल को हाथों में लेकर घुटने को मोड़ें।

घुटने को मोड़ने के साथ ही हाथों को भी नीचे घुटने तक लाना।

बार-बार इस प्रोसेस को रिपीट करें और 40 सेकेंड तक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें