Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसhow to reduce neck pain stiffness muscles tension on shoulder 3 step massage best home remedy

गर्दन में जकड़न महसूस होने लगी है तो फौरन शुरू कर दें ये 3 मसाज

How To Cure Neck Pain: लगातार स्थिर होकर काम करते-करते या फिर मोबाइल देखने की वजह से अक्सर गर्दन में जकड़न हो जाती है। जो सिर दर्द, कंधे के दर्द की वजह बनती है। इससे छुटकारा पाने के लिए करें ये 3 स्टेप मसाज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 03:17 AM
share Share

गर्दन में दर्द और जकड़न महसूस होना दिन पर दिन आम बात होती जा रही है। दरअसल, घंटों मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप पर काम करने से गर्दन की नसों में जकड़न पैदा होने लगती है। अगर इस समस्या को लंबे समय तक अनदेखा किया तो सर्वाइकल की समस्या पैदा होने लगती है। जिसकी वजह से गर्दन से लेकर कंधे और कई बार सिर में दर्द होने लगता है। इस समस्या से निपटने के लिए एक्सरसाइज और मसाज ही मदद करती है।

गर्दन के दर्द और जकड़न से छुटकारा पाने के लिए करें ये 3 मसाज

मसाज 1

लगातार एक ही पोजीशन में गर्दन रहने की वजह से मसल्स में टेंशन इकट्ठा हो जाती है और दर्द वाली जगह पर गांठ सी महसूस होने लगती है। इसलिए इन गांठ को रिलीज करना जरूरी होता है। जिससे स्टिफनेस दूर हो सके। सबसे पहले अंगूठे की मदद से जिस जगह पर दर्द हो रहा है उस प्वाइंट को हल्के हाथ से प्रेस करें। करीब दस से पंद्रह बार प्रेस करने के बाद छोड़ दें।

मसाज 2

इसके बाद गर्दन और पीठ की शुरुआत में बीच में बिल्कुल दोनों हाथ के अंगूठे को रखें और हल्का सा दबाव डालते हुए दोनों कंधों की तरफ मसाज करें। इस तरह से मसाज भी करीब दस से बीस बार करें।

मसाज 3

गर्दन के जिस हिस्से पर दर्द हो रहा है। उस हिस्से पर अंगूठे की मदद से दबाव डालें और फिर धीरे-धीरे दबाते हुए नीचे कंधे तक अगूंठे को ले आएं। ऐसा दस से बीस बार करने से गर्दन में हो रही जकड़न में आराम मिलता है और इस जगह पर बनने वाली गांठें भी खत्म होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें