Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसhome remedies to deal with cough cold and sore throat in the changing weather

बदलते मौसम में खांसी-ज़ुकाम से निपटने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, कम समय में मिलेगा आराम

  • बदलते मौसम में ज्यादातर लोगों को खांसी-ज़ुकाम हो ही जाता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए लोग तरह-तरह की एंटीबायोटिक खाते हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए सबसे अच्छा है कि आप घरेलू उपायों को अपनाएं। देखिए, कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
बदलते मौसम में खांसी-ज़ुकाम से निपटने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, कम समय में मिलेगा आराम

सर्दियां खत्म होकर अब गर्मियां शुरू होने वाली है। दिन में होने वाली तेज धूप को देखते हुए बहुत से लोगों ने स्वेटर पहनना भी बंद कर दिया है और गर्मियों के कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग बदलते मौसम में सीजनल बीमारियां हो रही हैं। सुबह शाम की ठंड और दिन की धूप के चलते बहुत लोग खांसी और जुकाम के शिकार हो रहे हैं। इससे निपटने के लिए एंटीबायोटिक दवाइयां खाई जाती हैं, लेकिन ये सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए बेहतर है कि आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर सर्दी, खांसी, फ्लू, गले की खराश को ठीक कर लें। देखिए कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे-

बहुत फायदेमंद हैं नमक के पानी के गरारे

नमक के पानी से गरारा करने से रेस्पिरेट्री इनफेक्शन से बचा जा सकता है। यह सर्दी-खांसी जुकाम के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है। अगर आप रोजाना नमक के पानी के गरारे करते हैं तो गले में मौजूद संक्रामक बैक्टीरिया बाहर निकल आते हैं। जिससे कि संक्रमण का खतरा काम हो जाता है।

कई समस्याओं में काढ़ा पीकर मिलेगा आराम

अगर आप बदलते मौसम में सर्दी, खांसी जैसी समस्याओं से परेशान नहीं होना चाहते हैं या फिर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो तुलसी, अदरक, काली मिर्च को एक साथ मिलाकर काढ़ा बनाएं और पिएं। इसे पीने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। और अगर आपको खांसी-जुकाम हो गया है तो इसे पीकर आराम मिल जाता है।

खराश से आराम दिलाएगा अदरक और शहद

अदरक का रस और शहद मिलाकर पीने से फ्लू के लक्षण पर नियंत्रण पाने में मदद करते हैं और जिन लोगों को गले की खराश है उन्हें आराम मिलता है। यह नुस्खा गले की खराश और सर्दी-खांसी से तुरंत आराम पाने के लिए बेस्ट है। इसमें शहद का इस्तेमाल किया जाता है जो इम्यूनिटी बढ़ाकर संक्रमण के खतरे को कम करता है।

ये भी पढ़ें:क्या अजवायन की पोटली से सर्दी-खांसी मिलता है आराम? जानिए
ये भी पढ़ें:100 से ज्यादा कफ सिरप क्वालिटी टेस्ट में फेल, बिना दवाई के यूं ठीक करें खांसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें