Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसhealthy eating daily workout fitness tips to not gaining weight after diwali 2024 how to stay fit in festivals

दिवाली से पहले ऐसे बना लें अपना फिटनेस चार्ट, त्योहारों के फूड्स से नहीं बढ़ेगा वजन

Diwali 2024: दिवाली के त्योहार में मौजमस्ती और ढेर सारे फूड्स होते हैं। पार्टी और सेलिब्रेशन के बीच अपने फिटनेस को ना इग्नोर करें। अगर दिवाली बाद वजन बढ़ाना नहीं चाहते तो इस फिटनेस चार्ट को जरूर देख लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 05:11 PM
share Share

दिवाली का त्योहार है तो फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन और पार्टी होगी। और बिना फूड के कोई भी त्योहार पूरा नहीं होता। लेकिन त्योहार के चक्कर में अगर आप अपने वजन को बढ़ा लेते हैं तो सबसे पहले जान लें कि दिवाली के बीच अपने वेट को कैसे मैनेज करना है। सेलिब्रेशन और फूड्स को छोटे बगैर बस इस फिटनेस चार्ट पर फोकस करें और दिवाली का पूरा मजा उठाएं।

अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से खाएं

वेट लॉस कर रहे हैं या फिर बॉडी मसल्स बना रहे हैं। अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही खाएं। प्लेट में रखी या घर आई हर मिठाई को टेस्ट करना जरूरी नहीं। जो आपको सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। उसे ही थोड़ी मात्रा में खाएं। जिससे आप संतुष्ट हो जाएं और ज्यादा वजन भी ना बढ़े।

छोटे-छोटे मील खाएं

ज्यादा भूख लगने के बाद ज्यादा मात्रा में खा सकते हैं। इससे बचने के लिए थोड़े-थोड़े अमाउंट में बीच-बीच में खाते रहें। जिससे कि खाना पचता रहे और आप बहुत ज्यादा मात्रा में खाने से बचे रहें।

हेल्दी ऑप्शन खोजें

अब हर वक्त तो आपको बिना तला-भुना स्नैक्स मिलने से रहा। ऐसे में आप कुछ हेल्दी ऑप्शन खोज सकते हैं। जैसे कि पार्टीज या दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन में देख लें कौन सा ऑप्शन बाकियों की तुलना में कम फ्राईड या कम मीठा है। जिसे खाया जा सकता है। कोशिश करें कि घर के बने खाने को खाएं। ये खाना आपके बाजार वाले मील्स से तो हेल्दी ही होगा।

ऐसे रहें फिट

जिम बंद हो गया तो वॉक करें। दोस्तों के साथ प्लान बनाते हुए ही वॉक करते रहें। सीढ़ियां चढ़ते रहें। जिससे कि फिजिकल एक्टीविटी बनी रहे और एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती रहे।

डांस करें

मौजमस्ती का माहौल है तो गाना और डांस हो जाए। डांस करने से ना केवल मजा आएगा बल्कि आप फिट भी रह पाएंगे।

घर के कामों में हेल्प करें

घर में मां अकेले ही सारे काम कर रही। तो साफ-सफाई और घर के कामों में मदद करें। इससे आप आसानी से फिजिकली एक्टिव रह पाएंगे बल्कि वजन भी नहीं बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें