Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसgym mistakes that increase risk of heart attack ayurveda rules says not do these 5 things with exercise

जिम जाने वालों को नहीं करना चाहिए ये काम, हो जाता है मौत का खतरा

Gym Mistakes: आयुर्वेद के अनुसार हैवी एक्सरसाइज करने वाले, जिम जाने वाले लोगों को भूलकर भी इन 5 काम को वर्कआउट के साथ नहीं करना चाहिए।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on

एक्सरसाइज करने और खुद को फिट रखने के बावजूद काफी सारे लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं और उनकी मौत हो जाती है। कई सारे सेलिब्रेटी और आम आदमी इसका उदाहरण है। वैसे तो हार्ट अटैक के लिए हार्ट से जुड़ी दिक्कतें जिम्मेदार होती है। लेकिन जिम जाकर एक्सरसाइज करने के बाद भी अगर सेहत को नुकसान हो रहा है तो इसके कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आयुर्वेद के एक्सपर्ट तन्मय गोस्वाल ने इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर कर बताया है कि आयुर्वेद में भारी कसरत करने वालों को किन कामों को करने से मना किया जाता है।

हैवी एक्सरसाइज करने वाले रात को ना जागे

अगर आप जिम जाते हैं बॉडी बना रहे हैं और हैवी एक्सरसाइज करते हैं तो आयुर्वेद के अनुसार रात को नहीं जागना चाहिए। हैवी एक्सरसाइज करने से कार्टिसोल लेवल बढ़ जाता है। इसलिए शरीर को आराम की जरूरत होती है। जिससे कार्टिसोल लेवल कम हो। जब आप रात को जागते हैं, पार्टी करते हैं और फिर जिम चले जाते हैं। तो इससे हार्ट अटैक के चांस बढ़ जाते हैं।

एक्सेसिव वॉक से भी होता है खतरा

बहुत ज्यादा ट्रैवल कर रहे हैं और वॉक कर रहे हैं तो इस तरह की फिजिकल एक्सरसाइज से डीप वेन थ्रिम्बोसिस हो सकता है। जिससे पैरों में तेज दर्द और कई बार हार्ट अटैक के खतरे को भी बढ़ा देता है।

पार्टनर संग ना करें एक्सरसाइज

रोमांटिक मूड में पार्टनर के साथ एक्सरसाइज ना करें। ऐसा करने से हार्मोन सीक्रेशन बढ़ जाता है। जिससे फाइब्रोमल्जिया होने का खतरा रहता है और हार्ट अटैक के चांस रहते हैं।

एक्सरसाइज के वक्त बहुत ज्यादा बोलने और हंसने से बचें

एक्सरसाइज करते वक्त बहुत ज्यादा बोलने और हंसने से भी बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से सांस लेने में तकलीफ होती है और अस्थमा जैसी समस्या पैदा हो सकती है।

मन में डर हो और एक्सरसाइज करें

अगर किसी काम को करने से डर लग रहा है और फिर भी कर रहे। साथ ही एक्सरसाइज भी करने जा रहे तो ऐसे लोगों को भी हार्ट पर प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट अटैक का खतरा होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें