Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसalaya f fall from exercise ball during exercise never doing these mistakes while workout at home

एक्सरसाइज करते हुए अलाया एफ गिरी, जानें घर में वर्कआउट करते वक्त रखें किन बातों का ध्यान

एक्सरसाइज करते हुए अलाया एफ के गिरने का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर जानना जरूरी है कि घर में एक्सरसाइज के वक्त किन बातों का ध्यान रखें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 06:11 PM
share Share

एक्सरसाइज शरीर को फिट रखने के लिए की जाती है। लेकिन किसी भी नई तरह की एक्सरसाइज बिना किसी एक्सपर्ट के देखरेख के करना फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अलाया एप का वीडियो सामने आया है। जिसमे वो एक्सरसाइज बॉल के ऊपर चढ़कर शरीर का बैलेंस मेंटेन करने की कोशिश करती हैं और इस कोशिश में कमर के बल गिर जाती हैं। अलाया ने खुद इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि इस तरह की एक्सरसाइज को बिना किसी एक्सपर्ट ट्रेनर ना ट्राई करें। घर में अगर आप एक्सरसाइज कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे कि किसी भी बड़ी चोट से बचा जा सके।

घर में एक्सरसाइज कर रहे हैं तो इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखें जिससे कि किसी भी तरह की चोट से बचा जा सके।

बिना वार्मअप के एक्सरसाइज

बिना वार्मअप किए किसी भी तरह की एक्सरसाइज आपके मसल्स पर बुरा असर डालती हैं। सुबह के वक्त जब आप बिना वार्मअप किए एक्सरसाइज करने लगते हैं तो स्टिफ मसल्स में चोट लगने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इसलिए पहले वार्मअप करें।

आसान एक्सरसाइज से करें शुरुआत

अगर आप एक्सरसाइज के मामले में नए हैं तो पहले आसान एक्सरसाइज करें। जिससे कि शरीर थोड़ा एक्सरसाइज के लिए अभ्यस्त और लचीला बन जाए।

बिना सेफ्टी के एक्सरसाइज ना करें

घर में एक्सरसाइज कर रहें तो सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें। जैसे कि मैट बिछाकर एक्सरसाइज करें। या फिर जिस तरह की एक्सरसाइज करने की सोच रहें उस तरीके के सेफ्टी सामान खरीदें। क्रैश मैट्स. योगा मैट्स या फिर फोम जैसी चीजों को रखकर ही करें। जिससे कि सीधे शरीर पर चोट ना लगे।

एक एक्सरसाइज ज्यादा करना

केवल एक ही तरह की एक्सरसाइज करने से शरीर के बाकी मसल्स पर टारगेट नहीं हो पाता और फिटनेस का बैलेंस नहीं बनता। शरीर को फिट बनाना है हर मसल्स के लिए एक्सरसाइज करें।

आराम भी है जरूरी

जब भी एक्सरसाइज करें तो लगातार ना करें। थोड़े गैप से मसल्स को रिकवर होने का टाइम मिलता है और तेजी से असर दिखाती है। लगातार एक्सरसाइज से मसल्स थक जाती हैं और उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ जाता है।

एक साथ ना करें

जब भी नई एक्सरसाइज शुरू करें तो एक बार में ही ज्यादा ना करें। इससे मसल्स के चोटिल होने का डर रहता है। हमेशा थोड़ी-थोड़ी एक्सरसाइज के साथ ही शुरुआत करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें