Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनTrick You Must learn From Aditi Rao Hydari To Wear heavy earrings

अदिती राव हैदरी की तरह आप भी पहनें भारी झुमके, नहीं लटकेगा कान का छेद

  • How to Wear Heavy Earrings: कानों में पहने गए झुमके आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। हालांकि, अगर आप भारी ईयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं तो इसकी वजह से कान के छेद बड़े हो जते हैं। ऐसे में आपको एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी की तरह भारी ईयररिंग्स पहनने चाहिए। यहां जानिए कैसे-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 01:02 PM
share Share

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक अदिती राव हैदरी अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना चुकी हैं। एक्ट्रेस का फैशन स्टाइल बिल्कुल अलग और रॉयल है। वह अक्सर सूट और साड़ी में दिखाई देती हैं। ऐसे में अक्सर उन्हें इंडियन जूलरी में देखा जाता है। अदिती अपने कानों में अक्सर बड़े-बड़े ईयररिंग्स भी पहनती हैं। अक्सर लोग हैवी इयररिंग्स पहनने से बचते हैं क्योंकि भारी झुमकों के कारण कान में छेद काफी बड़े होने लगते हैं। हालांकि, अगर आप भारी झुमके पहनने के लिए अदिती की इस ट्रिक को अपनाएंगे तो छेद लटकने या इयरलोब कटने की नौबत नहीं आएगी।

ईयररिंग्स पहनने के लिए किस ट्रिक को अपनाती हैं अदिती?

कानों के छेद एक बार बढ़ जाएं, तो वह बिना टांका लगवाए ठीक नहीं होते हैं। हालांकि, अदिती भारी झुमकों को हमेशा धागा लगाकर पहनती हैं। जो दिखाई भी नहीं देता और कानों को सपोर्ट देता है। जब ईयररिंग्स भारी होते हैं तो कानों पर दबाव पड़ता है और कानों के छेद बड़े हो जाते हैं।ऐसे में ईयररिंग पर धागा लगाकर पहनें या फिर कान चेन पहन लें।

झुमके पहनने के लिए अपनाएं ये तरीके

  1. लोब पैच लगाएं

भारी झुमके पहनने के लिए आप कान के पीछे एक लोब पैच लगाएं। यह पैच आपके ईयररिंग के वजन को खींचने से रोकता है। इसे लगाने के बाद आप पूरे दिन आरामदायक रहेंगे, और आपके कान में खिंचाव की संभावना कम होगी।

2. सर्जिकल टेप लगाएं

झुमके पहनने के लिए सर्जिकल टेप के एक टुकड़े का इस्तेमाल करें। इसके लिए सर्जिकल टेप का टुकड़ा काटें और इसे रोल करें ताकि चिपचिपा भाग बाहर की तरफ रहे। टेप को अपने कान के पीछे रखें। फिर इयररिंग बैक को उसकी जगह पर लगाएं।

ये भी पढ़े:गजब के हैं जैस्मीन भसीन के ये लुक्स, स्टाइलिश दिखने के लिए करें फॉलो
ये भी पढ़े:घर पर बनाएं तड़का दही भिंडी, ढाबा स्टाइल सब्जी खाकर आ जाएगा मजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें