Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनira khan wedding photos ready in black lehenga with maroon cape for sangeet

Ira Khan: मेहंदी और संगीत में आयरा खान का ब्लैक एंड व्हाइट लुक, हो रहीं ट्रोल

Ira Khan: आमिर खान की बेटी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उदयपुर में चल रहीं रस्मों के बीच उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं। जिसमे वो काले रंग के लहंगे के साथ मरून केप पहने रेडी हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Jan 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी की रस्में उदयपुर में चल रही हैं। जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में दुल्हन आयरा खान को देखकर सब हैरान है। आयरा का लुक संगीत से लेकर मेहंदी तक में बिल्कुल अलग दिखा। मेहंदी में जहां वो व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं तो वहीं संगीत में आयरा ने ब्लैक लहंगे को चुना। वैसे तो आयरा खान दोनों ही लुक में खूबसूरत दिख रही थीं। लेकिन उनके लुक को देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

संगीत के लिए चुना ब्लैक लहंगा
सोशल मीडिया पर आमिर खान की बेटी आयरा खान के संगीत की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमे वो अपने पति के साथ बैठी दिख रही हैं। ब्लैक हैवी एंब्रायडरी वाले लहंगे में तैयार आयरा काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं इस ब्लैक लहंगे को आयरा ने डार्क मरून शेड की केप हुडी के साथ पेयर किया है। जो इसे बिल्कुल हटके लुक दे रही है। 
मेकअप था खास
वहीं इस ब्लैक लहंगे के साथ आयरा ने डार्क बोल्ड मरून शेड लिपस्टिक और लाइटवेट ज्वैलरी को पहना है। 

संगीत लुक पर हो गईं ट्रोल
संगीत में ब्लैक लहंगा पहनकर रेडी आयरा खान को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर्स ने लिखा है बाकी सब तो ठीक है ये मरून हूडी पहनकर रिंग में उतर रही है क्या। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है ये क्या हैलोवीन पार्टी है।
 

संगीत में चुना चिकनकारी कुर्ता
वहीं संगीत के लिए आयरा खान ने चिकनकारी कुर्ते को कैरी किया था। लांग हाल्टर नेक स्लीवलेस डिजाइन के कुर्ते की वी शेप नेकलाइन थी। जिसके साथ आयरा खान ने मेसी ब्रेडेड हेयरस्टाइल को चुना था। सिंपल एंड एलिगेंट दिख रहा ये लुक आयरा पर फिट बैठ रहा है। वैसे लड़कियां जरूर आयरार खान के इस मेहंदी लुक को कॉफी कर सकती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें