Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनNational Handloom Day 2024 Simple Tips To take Care of Expensive Handloom Saree

National Handloom Day 2024: क्लासिक लुक देने वाली हैंडलूम साड़ी होती है नाजुक, जानिए कैसे करें इनकी केयर

  • Handloom Saree Caring Tips: हैंडलूम साड़ी को पहनने के बाद लुक काफी क्लासी लगता है। हालांकि, इन साड़ियों की केयर करना कुछ लोगों को काफी मुश्किल लग सकता है। ऐसे में यहां जानिए कुछ सिंपल टिप्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 07:28 AM
share Share

हैंडलूम साड़ियां पहनने के बाद लुक अलग ही दिखता है। कुछ महिलाएं तो तीज-त्योहार, शादी-ब्याह में हमेशा हैंडलूम साड़ियों को पहनना पसंद करती हैं। भारत में हैंडलूम बुनकरों को श्रद्धांजलि देने और देश के समृद्ध हैंडलूम इंडस्ट्री को प्रदर्शित करने के लिए हर साल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे मनाया जाता है। इसी खास मौके पर हम बता रहे हैं हैंडलूम साड़ी की केयर कैसे करें। दरअसल ये साड़ियां काफी नाजुक होती हैं। ऐसे में अगर इनकी सही से देखरेख न की जाए तो ये खराब हो जाती हैं। ऐसे में जानिए कैसे करें इन साड़ियों की केयर-

घर में न धोएं

हैंडलूम की साड़ियों में एक अलग ही चमक होती है। ऐसे में अगर इन्हें घर में धो लिया जाए तो इनकी चमक खराब हो जाती है। ऐसी साड़ियों को घर पर खुद से धोने की जगह ड्राईक्लीन करवाएं। ये साड़ियां काफी नाजुक होती है, अगर सही तरह से न धुलें तो इनके रंग, बनावट और डिजाइन खराब होता है। इसलिए इन साड़ियों को ड्राई क्लीन करवाना सबसे अच्छा है। ड्राई क्लीनिंग में पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, हालांकि फिर ये गंदे दागों को साफ कर देता है।

धूप कर देगी खराब

सिल्क या जरी की साड़ियों को सीधे धूप में सुखाने की गलती न करें। लंबे समय तक धूप की किरणों और गर्मी के संपर्क में आने से ऐसी साड़ियां खराब हो सकती हैं। तेज धूप की रौशनी में कपड़े सुखाने से रंग भी फीका पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा की इन्हें छांव में ही सुखाएं।

सही तरह से करें स्टोर

हैंडलूम की साड़ियों को सही तरह से रखना भी जरूरी है। अगर आप इन्हें यूहीं रख देती हैं तो इससे साड़ी लंबे समय तक नई नहीं बनी रहेगी। इसलिए इन साड़ियों को हमेशा कॉटन के कवर में रखें। इससे उनका कलर, डिजाइन सब बरकरार रहता है। वहीं कवर में रखने पर साड़ियां धूल और नमी से बची रहती हैं।

ये भी पढ़े:जया बच्चन की तरह आप ना करें ये गलती, साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ख्याल
ये भी पढ़े:साड़ी पहनकर दिखना है सबसे सुंदर, तो बॉडी शेप के मुताबिक इस तरह चुनें सही साड़ी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें