जया बच्चन की तरह कहीं आप ना हो जाएं ऊप्स मोमेंट का शिकार, साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ख्याल
- Tips To Wear a Saree: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से सेलेब्स के तरह-तरह के लुक सामने आए, जिनकी जमकर तारीफ हुई। हालांकि, जया बच्चन इस दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। ऐसे में यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपको साड़ी पहनते समय ध्यान में रखनी चाहिए।
अनंत-राधिका की शादी में कई सितारों ने शिरकत की। इस शादी में पहुंचे सितारों के लुक्स खूब वायरल हुए। लेकिन दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन इस शादी के बाद से लगातार ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, इस शादी में जया बच्चन भारी गहनों से सजी शानदार लाल और काली साड़ी पहनकर पहुंची थीं। जया का लुक तो काफी अच्छा था। हालांकि, इस साड़ी को पहनकर वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। जया ने अपनी साड़ी के पल्लू को सही तरह से पिन नहीं किया था। जिसकी वजह से वह अपनी जगह से हटकर नीचे गिर गया था। उनके इस ऊप्स मोमेंट की वजह से ही उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अगर आप भी साड़ी पहनती हैं तो आपको यहां बताई गई कुछ टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए।
- प्लीट्स सिक्योर करने के लिए जरूर लगाएं सेफ्टी पिन- साड़ी पहनने के लिए प्लीट्स जरूरी है। प्लीट्स को हमेशा अपनी जगह पर होना चाहिए और ये हिलनी नहीं चाहिए। ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है कि आप प्लीट्स को अपनी जगह पर रखने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें। प्लीट्स को सुरक्षित करने के लिए दो पिन, एक ऊपर और एक बीच में लगाएं। ऐसा करने से प्लीट्स के खुलने की संभावना कम होती है।
- सही कपड़ा को चुनें- कपड़ा किसी भी ड्रेस को बना या बिगाड़ सकता है। अगर आप साड़ी में सबसे अच्छा दिखना चाहती हैं तो सही कपड़ा चुनें। ऐसा कपड़ा चुनें जो आपके कर्व्स को हाइलाइट करे और आपके शरीर के आकार के लिए हो। रेशम, कपास और शिफॉन ऐसी सामग्रियां हैं जो हल्की होती हैं और सभी तरह के शरीर पर आकर्षक लगती हैं।
- फुटवियर पहनने के बाद पहनें साड़ी- साड़ी ऊंची या बहुत ज्यदा नीची होने से बचने के लिए अपनी साड़ी पहनने से पहले अपने फुटवियर पहन लें। ज्यादातर महिलाएं हाई हील्स पहनना पसंद करती हैं, इसलिए साड़ी पहनने से पहले ही फुटवियर पहन लें।
- सुई धागे का करें यूज- अगर आपको साड़ी पहनते समय बहुत ज्यादा सेफ्टी पिन लगाना पसंद नहीं है तो सुई धागे का इस्तेमाल करें। सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर भी साड़ी को सिक्योर करने के लिए सुई-धागे का इस्तेमाल करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।