ठंड में स्टाइल नहीं होगा कम, बस स्टाइलिंग के लिए वॉर्डरोब में इन चीजों को करें शामिल
- ठंड से बचने के लिए स्वेटर की लेयरिंग के साथ स्टाइलिश दिखना है तो अपने वॉर्डरोब में कुछ चीजों को शामिल करें। यहां हम बता रहे हैं विंटर स्टाइलिंग के लिए जरूरी चीजें।
नवंबर महीने के खत्म होते-होते ठंड बढ़ना शुरू हो गई है। इस मौसम में ठंड से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, मफलर जैसी चीजें काम में आती हैं। ऐसे में ज्यादातर लड़कियां तो स्टाइलिश दिखने के चक्कर में स्वेटर पहनती ही नहीं हैं। उन्हें लगता है कि स्वेटर उनके लुक के बिगाड़ता है। अगर आपको भी यही फ्रिक्र रहती है तो चिंता न करें। क्योंकि मौसम कोई भी हो अगर आप अपने वार्डरोब में कुछ चीजें रखेंगी तो कोई भी लुक पाना आसान हो जाएगा। आइए, जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आपको अपनी विंटर स्टाइलिंग के लिए वॉर्डरोब में शामिल करना चाहिए।
1) पुलओवर- सर्दी के दिनों में कपड़ों का सिलेक्शन इस बात पर निर्भर करता है कि ठंड कितनी है। लेकिन लुक को खास बनाने के लिए आपके पास कम से कम काला, सफेद और एक रंगीन पुलओवर होना चाहिए। इसे आप किसी भी चीज के साथ ठंड के मुताबिक पेयर कर सकती हैं।
2) ब्लेजर- एक बड़े साइज का ब्लेजर पहनकर आपका शरीर गर्म रहेगा। सर्दियों के दिनों में कम से कम एक ब्लेजर का होना जरूरी है। वहीं इसे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।
3) जूते- ठंड में स्टाइलिश दिखने के लिए एक पेयर जूतों की भी खरीदें। ठंड में आप बूट्स खरीदद सकते हैं। हालांकि, इस बात पर गौर करें कि आपका जूता आरामदायक होना चाहिए।
4) पफर जैकेट- इन दिनों ये काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ठंडी के दिनों में पार्टी लुक क्रिएट करने के लिए लड़कियां इसे पहनना पसंद करती हैं। ट्रेंडी लुक क्रिएय करने के लिए आप इसे जरूर अपनी वॉर्डरोब में रखें।
5) स्वेटर ड्रेस- स्टाइलिश दिखना पसंद है और साथ ही पार्टीज में भी जाती रहती हैं तो वॉर्डरोब में स्वेटर ड्रेस जरूर रख लें। इस तरह की ड्रेस को पहन कर शरीर गर्म रहता है और बहुत ज्यादा लेयरिंग की भी जरूरत नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।